एकमा : थाना क्षेत्र के भरहोपुर गांव के मधुबन चंवर में छठ पूजा के पहले तालाब में डूबने से दोनों किशोरों की मौत गुरुवार को हो गयी. दोनों किशोर अपने गांव के चंवर में नहाने गये थे. परिवार के सदस्यों द्वारा छठपूजा में अर्घ दान करने की तैयारी की जा रही थी. इसी दौरान स्नान करने के क्रम में दोनों किशोरों की डूबने से मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया और कोहराम मच गया. मृतकों में बनियापुर थाना क्षेत्र के कराह गांव के राजकिशोर सिंह के पुत्र रोहित कुमार सिंह (20 वर्ष) तथा भरहोपुर गांव के अशोक सिंह के पुत्र आर्यन कुमार सिंह (17 वर्ष) शामिल हैं. रोहित अपने रिश्तेदार के यहां आया था.
घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में छपरा भेज दिया है. देर शाम पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने एकमा पहुंच कर मामले की जांच की. इस घटना के बाद परिवार के सदस्यों रो-रो कर बुरा हाल है.