24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 ट्रक जब्त, चालक व खलासी धराये

कार्रवाई. बालू माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने चलाया व्यापक अभियान ट्रक के चालकों व मालिकों के खिलाफ दर्ज होगी प्राथमिकी छपरा(सारण) : पुलिस ने बालू माफियाओं के खिलाफ व्यापक अभियान मंगलवार को चलाया. इस दौरान अवैध ढंग से बालू की ढुलाई करते 30 ट्रकों को जब्त किया गया. पुलिस ने 23 चालकों तथा खलासी को […]

कार्रवाई. बालू माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने चलाया व्यापक अभियान

ट्रक के चालकों व मालिकों के खिलाफ दर्ज होगी प्राथमिकी
छपरा(सारण) : पुलिस ने बालू माफियाओं के खिलाफ व्यापक अभियान मंगलवार को चलाया. इस दौरान अवैध ढंग से बालू की ढुलाई करते 30 ट्रकों को जब्त किया गया. पुलिस ने 23 चालकों तथा खलासी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि बालू का खनन तथा भंडारण और ढुलाई करने पर रोक है, लेकिन बालू माफिया पुलिस को चकमा देकर बालू का अवैध ढुलाई कर रहे हैं, जिसको लेकर पूरे जिले में एक साथ जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान छपरा-डोरीगंज के बीच करीब 30 ट्रकों के चालक फरार हो गये, जिनके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने बताया कि नगर थाने में छह ट्रकों को जब्त किया गया है और रिविलगंज में तीन ट्रकों को जब्त किया गया. इसके अलावा पुलिस ने रसुलपुर, कोपा, नयागांव,भेल्दी तथा मकेर, दरियापुर, परसा समेत पूरे जिले में 30 ट्रकों को जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि जब्त ट्रकों के चालान की जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिन ट्रकों का चालान फर्जी पाया जायेगा, उनके खिलाफ जालसाजी की भी प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चालकों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में ट्रक के चालकों, मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है. उन्होंने बताया कि पूरे जिले में लगातार जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. इस मामले में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें