सिपाही परीक्षा के पर्चा लीक मामले में एक गिरफ्तार
Advertisement
परीक्षा के लिए पांच उड़नदस्ते व 13 जोनल मजिस्ट्रेट बनाये गये
सिपाही परीक्षा के पर्चा लीक मामले में एक गिरफ्तार छपरा (सारण) : राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सिपाही पद के भर्ती परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र लीक कराने के मामले में एक आरोपित को पुलिस ने जलालपुर थाना के बेलकुंडा से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि भभुआ थाने में प्रश्नपत्र […]
छपरा (सारण) : राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सिपाही पद के भर्ती परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र लीक कराने के मामले में एक आरोपित को पुलिस ने जलालपुर थाना के बेलकुंडा से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि भभुआ थाने में प्रश्नपत्र लीक कराने के मामले में पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है जिसमें जलालपुर थाना क्षेत्र के बेलकुंडा गांव के कामेश्वर सिंह का पुत्र कृष्ण कुमार भी नामजद है.
उन्होंने बताया कि जलालपुर थाना की पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार किया तथा भभुआ थाने की पुलिस को सौंप दिया. उन्होंने बताया कि 15 अक्तूबर को आयोजित बिहार पुलिस के सिपाही पद की परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र लीक कराने के मामले में नामजद पांच में से चार आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था.
इसके पहले भी एक परीक्षार्थी को छपरा शहर के गांधी हाईस्कूल केंद्र से गिरफ्तार किया गया था. उसे 15 अक्तूबर को ही परीक्षा देने के बाद केंद्र से पुलिस ने गिरफ्तार कर वैशाली पुलिस को सौंप दिया गया था. उस पर परीक्षा में सेटिंग करने वाले गिरोह से सांठ-गांठ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. वैशाली जिले के औद्योगिक थाने की पुलिस द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर पकड़ा गया. हालांकि छपरा में परीक्षा के दौरान उसने कोई कदाचार नहीं किया था लेकिन परीक्षा में सेटिंग करने वाले गिरोह से उसके तार जुड़े होने के कारण पकड़ा गया था. वह उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के नौतन हरदो कुबेरनाथ निवासी गोरख शर्मा का पुत्र सुनील कुमार शर्मा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement