Advertisement
22 लोगों की संलिप्तता उजागर, चालक धराया
छपरा/मशरक : वाहन चेकिंग के दौरान 30 ड्रम स्पिरिट बरामदगी मामले में 22 लोगों की संलिप्तता सामने आयी है. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बुधवार को कही. उन्होंने बताया कि मशरक पुलिस द्वारा एसएच 73 पर मशरक थाना क्षेत्र के तरैया मोड़ के पास ट्रक […]
छपरा/मशरक : वाहन चेकिंग के दौरान 30 ड्रम स्पिरिट बरामदगी मामले में 22 लोगों की संलिप्तता सामने आयी है. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बुधवार को कही.
उन्होंने बताया कि मशरक पुलिस द्वारा एसएच 73 पर मशरक थाना क्षेत्र के तरैया मोड़ के पास ट्रक को पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि एक स्कॉर्पियो पर धंधेबाज भी सवार थे, जो चालक व खलासी को आगे बढ़ने का दिशा-निर्देश दे रहे थे. इस मामले में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का नाम भी सामने आया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को चकमा देने के लिए स्पिरिट के ड्रमों को पत्तल व ग्लास से ढका गया था.
जब जांच की गयी तो ड्रम मिले, जबकि ट्रांसपोर्ट कंपनी ने पत्तल व ग्लास की बुकिंग की थी. बरामद स्पिरिट करीब छह हजार लीटर है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार ट्रकचालक यूपी के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर गांव निवासी रवींद्र कुमार और खलासी अरैया जिला के मदार गांव निवासी सराफत खान है.
गिरफ्तार चालक और खलासी से गहन पुछताछ के बाद शराब के धंधे से जूड़े कुल 22 कारोबारियो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है जिनमें मशरक थाना क्षेत्र के गंगौली गांव निवासी सुनील सिंह, अनिल सिंह, कविजी उर्फ रवींद्र सिंह, सेमरी गांव के बबलू सिंह, मगुरहा गांव के जितेंद्र सिंह, पानापुर थाना क्षेत्र के सतजोड़ा भिसवा टोला गांव निवासी अर्जुन सिंह, नरोत्तम पकड़ी गांव निवासी अनिल सिंह और ध्रुव सिंह, रसौली गांव के तिलक मांझी और तरैया थाना क्षेत्र के पखरेरा गांव निवासी जगदीश मांझी, डिह छपिया गांव के धर्मेंद्र सिंह, भलुआ गांव के सुरेश राय व गाड़ी मालिक को अभियुक्त बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement