Advertisement
लापता लोगों के परिजनों से मिले जदयू नेता, बंधाया ढाढ़स
पानापुर : नौका दुर्घटना में लापता आधा दर्जन लोगों की तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम को घटना के दूसरे दिन भी कोई सफलता नहीं मिली. सीओ अंजलि कुमारी आनंद ने बताया कि एसडीआरएफ की दो अलग-अलग टीमें लापता लोगों के तलाश में जुटी हैं, लेकिन अबतक कोई सफलता नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि […]
पानापुर : नौका दुर्घटना में लापता आधा दर्जन लोगों की तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम को घटना के दूसरे दिन भी कोई सफलता नहीं मिली.
सीओ अंजलि कुमारी आनंद ने बताया कि एसडीआरएफ की दो अलग-अलग टीमें लापता लोगों के तलाश में जुटी हैं, लेकिन अबतक कोई सफलता नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि एक टीम ने घटनास्थल जबकि दूसरी टीम सोनपुर से गंडक नदी में लापता लोगों की तलाश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पायी है.
इससे लापता लोगो के परिजनों में हताशा और निराशा देखी जा रही है. लापता लोगों की तलाश में मढ़ौरा एसडीओ संजय कुमार राय, मशरक इंस्पेक्टर दिनेश पासवान, पानापुर थानाध्यक्ष सुजीत दास, सीओ अंजलि कुमारी आनंद दिनभर जमे रहे.
वहीं एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह तलाशी अभियान पर नजर बनाये हुए थे. वहीं दूसरी तरफ घटना के दूसरे दिन जदयू नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू आदि ने नाव दुर्घटना में लापता लोगों के परिजनों से मिल कर उन्हें ढाढ़स बंधाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement