27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ-बीईओ समेत आठ के खिलाफ प्राथमिकी

मांझी : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की जांच में मांझी प्रखंड में फर्जी ढंग से शिक्षकों का नियोजन करने का मामला उजागर हुआ है. इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ मांझी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ द्विजेंद्र राय के आवेदन पर चार शिक्षकों के अलावा स्कूल के हेडमास्टर, […]

मांझी : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की जांच में मांझी प्रखंड में फर्जी ढंग से शिक्षकों का नियोजन करने का मामला उजागर हुआ है. इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ मांझी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
इसमें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ द्विजेंद्र राय के आवेदन पर चार शिक्षकों के अलावा स्कूल के हेडमास्टर, तत्कालीन प्रखंड प्रमुख, तत्कालीन बीडीओ तथा तत्कालीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को नामजद किया गया है. सभी शिक्षकों का नियोजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय कौरु-धौरु में है. निगरानी की जांच में वर्ष 2012 के नियोजन अभिलेख तथा मेधा सूची में नाम अंकित नहीं होने तथा बिना टीईटी उत्तीर्ण जाली प्रमाणपत्र के आधार पर फर्जी नियुक्ति करने का साक्ष्य मिला है.
निगरानी के निर्देश पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में रत्नेश कुमार सिंह, नितेश कुमार सिंह, रजनी कुमार सिंह, सुनीता उपाध्याय पुरुषोत्तम सिंह, तत्कालीन बीईओ नेयाज अहमद, तत्कालीन प्रमुख अख्तरी बेगम तथा तत्कालीन बीडीओ कमल किशोर सिंह आरोपित बनाये गये हैं. वर्ष 2012 का है मामला
निगरानी ने जांच में पाया हैं कि वर्ष 2012 के नियोजन में प्रखंड की नियोजन इकाई तथा तत्कालीन बीईओ नेयाज अहमद की मिलीभगत से व्यक्तिगत लाभ के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय कौरु-धौरु में शिक्षकों को नियोजित किया गया है. बीईओ, बीडीओ तथा प्रखंड प्रमुख पर आरोप है कि इन्होंने जांच कार्य में निगरानी की टीम का सहयोग नहीं किया और नियोजन से संबंधित फाइल फोल्डर उपलब्ध नहीं कराया.
उत्क्रमित मध्य विद्यालय के तत्कालीन प्रधानाध्यापक पुरुषोत्तम सिंह ने अपने दोनों पुत्रों रत्नेश कुमार सिंह व नितेश कुमार सिंह समेत चारों शिक्षकों का फर्जी तरीके से योगदान करा दिया.
इसके बाद जांच कार्य को प्रभावित करने के लिए रत्नेश कुमार सिंह को उत्क्रमित मध्य विद्यालय भभौली, नितेश कुमार सिंह को उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय सोनवर्षा तथा रजनी कुमारी को उत्क्रमित मध्य विद्यालय रनपट्टी में सामंजित कर दिया गया.
थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने कहा कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के लिखित आवेदन पर तत्कालीन पदाधिकारियों समेत आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें