27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह महीने से नहीं मिली वर्दी भत्ते की राशि

तरैया : तरैया थाने में तैनात 30 चौकीदारों व दफादारों का वर्दी भत्ता छह माह से अंचल कार्यालय में पड़ा हुआ है. अंचल कार्यालय के नाजिर की लापरवाही के कारण अब तक चौकीदारों को उनका वर्दी भत्ता नहीं मिल पाया है, जबकि मार्च, 2017 से ही वर्दी भत्ते की राशि पड़ी हुई है. इस संबंध […]

तरैया : तरैया थाने में तैनात 30 चौकीदारों व दफादारों का वर्दी भत्ता छह माह से अंचल कार्यालय में पड़ा हुआ है. अंचल कार्यालय के नाजिर की लापरवाही के कारण अब तक चौकीदारों को उनका वर्दी भत्ता नहीं मिल पाया है, जबकि मार्च, 2017 से ही वर्दी भत्ते की राशि पड़ी हुई है. इस संबंध में चौकीदारों ने एक शिकायत प्रतिवेदन सारण डीएम को भेजा है,

जिसमें चौकीदारों व दफादारों ने आरोप लगाया है कि मार्च, 2017 में ही वर्दी का रुपये अंचल में आ गया है, लेकिन अंचल कार्यालय के अंचलकर्मियों व नाजिर की मनमानी के कारण वर्दी भत्ता जान बूझकर छह माह से लटका कर रखे हैं. दिये गये शिकायत प्रतिवेदन पर दफादार प्रभुनाथ राय, रामेश्वर राय, चौकीदार वकील राय, हैदर अली,योगेंद्र राय, रामेश्वर मांझी, जयकिशुन मांझी, नंदकुमार मांझी के हस्ताक्षर है.

इस संबंध में पूछने पर सीओ वीरेंद्र मोहन ने बताया कि अभी मुझे योगदान किये हुए लगभग दो माह हुए, उसके बाद से बाढ़ कार्य में व्यस्त हूं.वर्दी भत्ता की राशि अगर कार्यालय में पड़ा हुआ है, तो शीघ्र भुगतान कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें