तरैया : तरैया थाने में तैनात 30 चौकीदारों व दफादारों का वर्दी भत्ता छह माह से अंचल कार्यालय में पड़ा हुआ है. अंचल कार्यालय के नाजिर की लापरवाही के कारण अब तक चौकीदारों को उनका वर्दी भत्ता नहीं मिल पाया है, जबकि मार्च, 2017 से ही वर्दी भत्ते की राशि पड़ी हुई है. इस संबंध में चौकीदारों ने एक शिकायत प्रतिवेदन सारण डीएम को भेजा है,
जिसमें चौकीदारों व दफादारों ने आरोप लगाया है कि मार्च, 2017 में ही वर्दी का रुपये अंचल में आ गया है, लेकिन अंचल कार्यालय के अंचलकर्मियों व नाजिर की मनमानी के कारण वर्दी भत्ता जान बूझकर छह माह से लटका कर रखे हैं. दिये गये शिकायत प्रतिवेदन पर दफादार प्रभुनाथ राय, रामेश्वर राय, चौकीदार वकील राय, हैदर अली,योगेंद्र राय, रामेश्वर मांझी, जयकिशुन मांझी, नंदकुमार मांझी के हस्ताक्षर है.