डोरीगंज (छपरा). सदर प्रखंड के जलालपुर पंचायत स्थित काजीपुर गांव में सोमवार की दोपहर एक घर में अचानक हुई अगलगी की हजारों रुपये मूल्य के सामान जलकर राख हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार काजीपुर गांव निवासी बिमल राम व उनके परिवार के सभी सदस्य मजदूरी करने काम पर गये थे, घर खाली था और […]
डोरीगंज (छपरा). सदर प्रखंड के जलालपुर पंचायत स्थित काजीपुर गांव में सोमवार की दोपहर एक घर में अचानक हुई अगलगी की हजारों रुपये मूल्य के सामान जलकर राख हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार काजीपुर गांव निवासी बिमल राम व उनके परिवार के सभी सदस्य मजदूरी करने काम पर गये थे, घर खाली था और अचानक आग लग गयी.
देखते ही देखते पूरा घर जलकर राख हो गया. पीड़ित के मुताबिक इस घटना में 20 हजार नकद समेत आठ क्विंटल गेहूं, कपड़ा, बरतन व जमीन के कागजात तथा पासबुक आदि सामान जलकर राख हो गये.
बिमल मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. अचानक सब कुछ जल जाने से उसके सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. स्थानीय लोगों का मानना है कि चूल्हे की राख से उड़ी चिंगारी के कारण यह हादसा हुआ है.