Advertisement
भिखारी आज भी हैं प्रासंगिक द्विवेदी
दिघवारा : रामजंगल सिंह इंटर कॉलेज द्वारा प्रकाशित होने वाली राज पत्रिका के प्रकाशन से पूर्व रविवार को शिक्षाविद प्रो केके द्विवेदी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के प्रबुद्ध शिक्षाविदों समेत लोक कलाकारों के अलावा साहित्य जगत की कई नामचीन हस्तियों ने हिस्सा लिया. बैठक में लगभग दो घंटों […]
दिघवारा : रामजंगल सिंह इंटर कॉलेज द्वारा प्रकाशित होने वाली राज पत्रिका के प्रकाशन से पूर्व रविवार को शिक्षाविद प्रो केके द्विवेदी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के प्रबुद्ध शिक्षाविदों समेत लोक कलाकारों के अलावा साहित्य जगत की कई नामचीन हस्तियों ने हिस्सा लिया. बैठक में लगभग दो घंटों तक राज के बेहतर प्रकाशन को लेकर हर किसी के सुझाव लिये गये.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो द्विवेदी ने अपने को पत्रिका का एक बार फिर संपादक बनाये जाने को लेकर कॉलेज के सचिव के प्रति आभार व्यक्त किया. द्विवेदी ने कहा कि आगामी समय में भिखारी ठाकुर के जीवन दर्शन पर प्रकाशित होने वाली पुस्तक की हर रचना पाठकों के लिए ज्ञानवर्द्धक होगी और इसे पठनीय व संग्रहणीय बनाने की हरसंभव कोशिश की जायेगी. पूर्व सीनेटर ब्रजकिशोर सिंह ने कहा कि आज साहित्यिक धरोहरों को सहेजे जाने की जरूरत है और समाज के हर लोगों को इस कार्य में दिलचस्पी लेनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि भिखारी की रचनायें आज भी प्रासंगिक हैं.रंगकर्मी महेश स्वर्णकार ने कहा कि विश्व पटल पर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले भिखारी ठाकुर की रचनाओं के अलावा उनकी उपलब्धियों से हर कोई गौरवान्वित होता है. संस्था के सचिव अशोक कुमार सिंह ने कहा कि कॉलेज द्वारा राज को सारगर्भित, रोचक व संग्रहणीय बनाने की हरसंभव कोशिश की जायेगी, वहीं समाज के हर प्रबुद्ध लोगों से भिखारी ठाकुर के जीवन को अपने शब्दों में कलमबद्ध करने का आग्रह किया जायेगा.
शिक्षिका व लोक कलाकार प्रियंका सिंह ने भिखारी ठाकुर के साहित्यिक रचनाओं पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम को बागेश्वर सिंह, पत्रकार विनोद कर्ण तिवारी, चंद्रशेखर भारद्वाज समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया. इस अवसर पर प्राचार्य प्रो कन्हैया सिंह, प्रो सुरजीत सिंह सोनू, प्रो सुनील सिंह, आलोक दूबे, मुन्ना खलपुरी, विकास कुमार सिन्हा आदि लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement