छपरा(सारण) : छपरा व्यवहार न्यायालय में हुए बम विस्फोट तथा जिले के कई बहुचर्चित हत्या के मामलों में वांटेड कुख्यात अपराधी कृष्णा राय को गिरफ्तार करने में पुलिस ने महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है और गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी पिस्तौल (मैग्जीन समेत) तथा एक लोडेड कट्टा और नौ कारतूस बरामद की है.
इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने दी. उन्होंने बताया कि कृष्ण कुमार राय उर्फ कृष्णा राय जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी चक गांव का रहनेवाला है, जिसे पुलिस लंबे समय से तलाश रही थी. वह भागलपुर केंद्रीय कारा में बंद कुख्यात अपराधी अरुण साह का सक्रिय शूटर है और जेल में बंद धर्मेंद्र राय के पिता की हत्या में भी शामिल था. इसके अलावा छपरा व्यवहार न्यायालय परिसर में हुए बम विस्फोट में भी कृष्णा राय की संलिप्तता रही है. उन्होंने बताया कि कृष्णा राय के पास से जिस अपाची बाइक को बरामद किया गया है,
उसी बाइक से धर्मेंद्र राय के पिता की हत्या करने अपराधी गये थे. उन्होंने बताया कि छपरा शहर के बर्तन व्यवसायी की हत्या छपरा मंडल कारा में बंद कुख्यात अपराधी अरुण साह के इशारे पर हुई थी. हत्या की घटना को कृष्णा राय ने अंजाम दिया था. इस घटना के बाद कुख्यात अपराधी अरुण साह को छपरा मंडल कारा से केंद्रीय कारा भागलपुर स्थानांतरित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि उनके ही निर्देश पर बुधवार को दोपहर के समय सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के समीप वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एसबीआई के एटीएम के पास से अपराधी को पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग में एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा, थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रवि कुमार, पुअनि अनिल कुमार सिंह, सअनि शैलेंद्र कुमार सिंह, सअनि ओमप्रकाश सिंह, सिपाही रामनंदन प्रसाद, जयशंकर कुमार, दिलीप कुमार, होम गार्ड जवान बैरिस्टर कुमार सिंह, संजय कुमार राय, मुन्ना कुमार, विमल साह आदि शामिल थे.