21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बम ब्लास्ट का आरोपित कृष्णा धराया

छपरा(सारण) : छपरा व्यवहार न्यायालय में हुए बम विस्फोट तथा जिले के कई बहुचर्चित हत्या के मामलों में वांटेड कुख्यात अपराधी कृष्णा राय को गिरफ्तार करने में पुलिस ने महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है और गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी पिस्तौल (मैग्जीन समेत) तथा एक लोडेड कट्टा और नौ कारतूस बरामद की है. […]

छपरा(सारण) : छपरा व्यवहार न्यायालय में हुए बम विस्फोट तथा जिले के कई बहुचर्चित हत्या के मामलों में वांटेड कुख्यात अपराधी कृष्णा राय को गिरफ्तार करने में पुलिस ने महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है और गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी पिस्तौल (मैग्जीन समेत) तथा एक लोडेड कट्टा और नौ कारतूस बरामद की है.

इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने दी. उन्होंने बताया कि कृष्ण कुमार राय उर्फ कृष्णा राय जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी चक गांव का रहनेवाला है, जिसे पुलिस लंबे समय से तलाश रही थी. वह भागलपुर केंद्रीय कारा में बंद कुख्यात अपराधी अरुण साह का सक्रिय शूटर है और जेल में बंद धर्मेंद्र राय के पिता की हत्या में भी शामिल था. इसके अलावा छपरा व्यवहार न्यायालय परिसर में हुए बम विस्फोट में भी कृष्णा राय की संलिप्तता रही है. उन्होंने बताया कि कृष्णा राय के पास से जिस अपाची बाइक को बरामद किया गया है,

उसी बाइक से धर्मेंद्र राय के पिता की हत्या करने अपराधी गये थे. उन्होंने बताया कि छपरा शहर के बर्तन व्यवसायी की हत्या छपरा मंडल कारा में बंद कुख्यात अपराधी अरुण साह के इशारे पर हुई थी. हत्या की घटना को कृष्णा राय ने अंजाम दिया था. इस घटना के बाद कुख्यात अपराधी अरुण साह को छपरा मंडल कारा से केंद्रीय कारा भागलपुर स्थानांतरित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि उनके ही निर्देश पर बुधवार को दोपहर के समय सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के समीप वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एसबीआई के एटीएम के पास से अपराधी को पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग में एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा, थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रवि कुमार, पुअनि अनिल कुमार सिंह, सअनि शैलेंद्र कुमार सिंह, सअनि ओमप्रकाश सिंह, सिपाही रामनंदन प्रसाद, जयशंकर कुमार, दिलीप कुमार, होम गार्ड जवान बैरिस्टर कुमार सिंह, संजय कुमार राय, मुन्ना कुमार, विमल साह आदि शामिल थे.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. पुरस्कार के रूप में नकद राशि व प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा एसपी ने की है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधी को सजा दिलाने के लिए स्पीडी ट्रायल कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें