अपराध . शराब माफियाओं पर कार्रवाई
Advertisement
नाव से आ रही 110 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद
अपराध . शराब माफियाओं पर कार्रवाई डोरीगंज (छपरा) : दियारे क्षेत्र के बलवन टोला के समीप बुधवार की रात डोरीगंज पुलिस के द्वारा शराब माफियाओं के विरुद्ध की गयी एक बड़ी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक नाव से रॉयल स्टेग शराब की 110 पेटियां बरामद करने में एक बड़ी सफलता पायी है. पुलिस सूत्रों […]
डोरीगंज (छपरा) : दियारे क्षेत्र के बलवन टोला के समीप बुधवार की रात डोरीगंज पुलिस के द्वारा शराब माफियाओं के विरुद्ध की गयी एक बड़ी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक नाव से रॉयल स्टेग शराब की 110 पेटियां बरामद करने में एक बड़ी सफलता पायी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई रात 12 बजे के करीब हुई, इस दौरान मौके से धंधेबाज फरार हो गये. छापेमारी में शामिल पुलिस टीम के सदस्यों के मुताबिक दियारे क्षेत्र में शराब माफियाओं के विरुद्ध पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है.
छापेमारी टीम के सदस्यों ने बताया कि गंगा के उस पार तटीय इलाके में स्थित बलवन टोला के समीप इस धंधा को चलाये जाने की सूचना मिल रही थी, जिसके ठिकाने का पता नहीं चल पा रहा था. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि इस मामले में बलवन टोला निवासी महेंद्र राय के पुत्र परमात्मा राय के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement