28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा-टाटा एक्सप्रेस में मिले आठ टाइम बम

छपरा जंकशन पर मची अफरा-तफरी छपरा(सारण) : छपरा जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर बुधवार को खड़ी छपरा-टाटा एक्सप्रेस से टाइम बम बरामद किया गया, जिसके बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गयी. पीछे से तीसरे कोच (028407) के शौचालय के बेसिन के नीचे पॉलीथीन में बांध कर रखा गया था. ट्रेन की सफाई के दौरान […]

छपरा जंकशन पर मची अफरा-तफरी

छपरा(सारण) : छपरा जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर बुधवार को खड़ी छपरा-टाटा एक्सप्रेस से टाइम बम बरामद किया गया, जिसके बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गयी. पीछे से तीसरे कोच (028407) के शौचालय के बेसिन के नीचे पॉलीथीन में बांध कर रखा गया था. ट्रेन की सफाई के दौरान संदिग्ध वस्तु होने की आशंका पर जीआरपी को इसकी जानकारी दी गयी. जीआरपी के प्रभारी इंस्पेक्टर शाहनवाज हुसैन ने जीआरपी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा के साथ वहां पहुंच कर
छपरा-टाटा एक्सप्रेस में मिले…
जांच की, तो पता चला कि पॉलीथीन में आठ बम हैं, जिन्हें तत्काल भीड़ वाले स्थान से हटा कर दूर वाशिंग पीट से उत्तर खाली जगह पर रखा गया. इसकी सूचना रेल एसपी वीएन झा और वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आरके शर्मा को इसकी जानकारी दी. सूचना पर रेल पुलिस उपाधीक्षक डाॅ अखिलेश कुमार भी पहुंच कर मामले की जांच की. बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड से इसकी जांच करायी गयी. रेल महाप्रबंधक सत्य प्रकाश त्रिवेदी ने बताया कि ट्रेन से बम बरामद होने की सूचना मिली है और इसकी जांच का आदेश दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने पर ही इसके बारे में कुछ कहा जा सकता है.
जीआरपी के प्रभारी इंस्पेक्टर शाहनवाज हुसैन ने बताया कि फरूखाबाद से छपरा आने वाली ट्रेन ही छपरा-टाटा एक्सप्रेस बन कर चलती है. वह ट्रेन सुबह करीब 9:40 बजे यहां पहुंची, जिसके बाद करीब 11:30 बजे यात्रियों ने सूचना दी कि ट्रेन के पीछे से तीसरे कोच के शौचालय में बेसिन के नीचे संदिग्ध सामान पॉलीथीन में रखा गया है. रेल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि ट्रेन से बरामद बम की क्षमता की जांच के लिए बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया है. बम निरोधक दस्ता ही इसकी असलियत बता सकती है. रेल पुलिस उपाधीक्षक डॉ़अखिलेश कुमार ने बताया कि बरामद टाइम बम थे, जिसे डिले मैकेनिज्म भी कहा जाता है और बम किसके द्वारा किस उद्देश्य से लगाये गये थे, इसकी जांच की जा रही है. रेलवे पुलिस को सतर्क कर दिया गया है. सभी ट्रेनों और स्टेशनों पर विशेष जांच के निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर से आयी बम निरोधक दस्ता ने बम को निष्क्रिय कर दिया है.
केंद्रीय मंत्री रूडी का कचहरी स्टेशन पर था कार्यक्रम
पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी स्टेशन पर दिन के ढाई बजे केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी का कार्यक्रम था. यहां पर कई योजनाओं का उद्घाटन था. छपरा-टाटा एक्सप्रेस छपरा कचहरी
केंद्रीय मंत्री रूडी का…
स्टेशन से होकर गुजरती है. इसके ठीक तीन घंटे पहले छपरा जंकशन से टाइम बमों की बरामदगी से रेल प्रशासन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बम की बरामदगी के आधा घंटा बाद ही रेल महाप्रबंधक सत्य प्रकाश त्रिवेदी भी पहुंचने वाले थे. उनका कार्यक्रम पहले से ही निर्धारित था. इसके तुरंत बाद स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी. सभी प्लेटफार्म व गेट पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया गया. रेलवे सुरक्षा बल तथा राजकीय रेलवे पुलिस ने जांच शुरू कर दिया. इसकी सूचना रेलवे प्रशासन के अलावा एसपी हरकिशोर राय को भी इसकी जानकारी दी गयी.
उत्तर बिहार में बाढ़ हुई विकराल, सेना ने संभाली कमान24 घंटे के दौरान बाढ़ के पानी में ़डूबने से 40 की मौत, 70 लापतामुजफ्फरपुर. उत्तर बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गयी है. सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण के ढाका, सुगौली व रामगढ़वा में राहत व बचाव कार्य में सेना व एनडीआरएफ को लगाया है. 24 घंटे के दौरान 40 लोगों की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गयी. 70 लापता हैं. कई नये इलाकों में पानी फैल गया है. 19 अगस्त बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्कूल बंद दिये गये हैं. मधुबनी में महाराजी की िरंग बांद दो सौ मीटर में टूट गया है. दरभंगा में पश्चिमी चंपारण में 11 और मौतें, अब तक 26 की गयी जान, 50 से अधिक लापताबेतिया: पश्चिमी चंपारण में नरकटियागंज, मैनाटांड, साठी, गौनाहा, सिकटा, मझौलिया, बगहा में लगातार पानी बढ़ रहा है. बाढ़ के पानी एवं सर्पदंश से 24 घंटे के दौरान 11 की मौत हो गयी. बाढ़ प्रभावित इलाकों में 50 लोग लापता बताये जा रहे हैं. इसमें गौनाहा एवं सिकटा सर्वाधिक प्रभावित है. जिले में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 26 हो गई है. प्रशासन के रिकार्ड में मंगलवार तक 9 मौतें ही दर्ज हैं. इधर बगहा, नरकटियागंज के बाद अब बेतिया भी रेल मार्ग से कट गया है. मोतिहारी के सुगौली जंक्शन पर पानी लगने के बाद मोतिहारी से सभी ट्रेनें लौट गयीं. रेल मार्ग से कटने से बेतिया में सैकड़ों यात्री फंस गये हैं. हेलीकाप्टर राहत में जुटाबाढ़ का प्रभाव नये इलाकों में बढ़ते जा रहा है. जिला मुख्यालयों से विभिन्न बाढ़ प्रभावित इलाकों में जानेवाली सड़कों के क्षतिग्रस्त व रास्ते बंद होने के कारण जिला प्रशासन को भी राहत सामग्री भेजने में भारी परेशानी हो रही है. गोरखपुर से एक हेलीकाप्टर मंगाया गया है जो राहत सामग्री लेकर जिले के सार्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री गिरा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें