Advertisement
अब ऑनलाइन दर्ज होगी प्राथमिकी
दो थानों में शुरू की गयी ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया छपरा(सारण) : जिले के सभी थानों में ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज की जायेगी और ऑनलाइन ही चार्ज शीट दाखिल किया जायेगा. कांड दैनिकी भी ऑनलाइन समर्पित करना होगा. इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है. अभी दो थानों में ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया […]
दो थानों में शुरू की गयी ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया
छपरा(सारण) : जिले के सभी थानों में ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज की जायेगी और ऑनलाइन ही चार्ज शीट दाखिल किया जायेगा. कांड दैनिकी भी ऑनलाइन समर्पित करना होगा. इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है. अभी दो थानों में ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पहले चरण में भगवान बाजार थाना तथा मुफस्सिल थाने में ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शनिवार को शुरू किया गया और जिले के सभी थाने के थानाध्यक्षों को इसके लिए इंटरनेट का कनेक्शन लेने का निर्देश दिया गया है.
जिले के सभी थानों में पहले से ही कंप्यूटर और प्रिंटर तथा अन्य सामान उपलब्ध कराया जा चुका है. भगवान बाजार थाना तथा मुफस्सिल थाने में ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आइटी सहायक भी तैनात किये गये हैं. आइटी सहायक उपलब्ध होने पर उन्हें सभी थानों में पदस्थापित कर दिया जायेगा, लेकिन इसके पहले इंटरनेट कनेक्शन लेने की प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारी इसके कार्यान्वयन में जुट गये हैं.
क्या है उद्देश्य : ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करने से थानों की डायरी लंबित नहीं रखी जा सकेगी और राज्य स्तर पर किसी भी थाने की प्राथमिकी और कांड दैनिकी, पर्यवेक्षण रिपोर्ट समेत वरीय अधिकारियों के निर्देशों के अनुपालन का अवलोकन किया जा सकेगा. कांडों में गिरफ्तारी, कुर्की जब्ती की कार्रवाई का पता चल सकेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
प्रायोगिक रूप से दो थाने भगवान बाजार तथा मुफस्सिल थाने में ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सभी थानाध्यक्षों को इंटरनेट का कनेक्शन लेने का निर्देश दिया गया है. जल्द ही सभी थाने में यह व्यवस्था बहाल कर दी जायेगी.
सत्यनारायण कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, सारण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement