Advertisement
अज्ञात अपराधियों ने चाकू मार कर की युवक की हत्या
छपरा(सारण) : जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेंगर टोला में सरयू नदी के किनारे चाकू मार कर एक युवक की हत्या सोमवार को कर दी गयी और मौके पर पहुंची पुलिस को नागरिकों ने शव उठाने से रोक दिया. घटनास्थल पर रिविलगंज तथा भगवान बाजार थाने की पुलिस काफी देर तक मान- मनौव्वल करती […]
छपरा(सारण) : जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेंगर टोला में सरयू नदी के किनारे चाकू मार कर एक युवक की हत्या सोमवार को कर दी गयी और मौके पर पहुंची पुलिस को नागरिकों ने शव उठाने से रोक दिया. घटनास्थल पर रिविलगंज तथा भगवान बाजार थाने की पुलिस काफी देर तक मान- मनौव्वल करती रही, तब जाकर मामला शांत हुआ. इस संबंध में मृतक के चाचा रणधीर सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है और पुलिस इसकी जांच कर रही है. हत्या के कारणों तथा हत्यारों का पता नहीं चला है.
प्राथमिकी अज्ञात अपराधियों के खिलाफ दर्ज करायी है. बताया जाता है कि सुबह में दियारा में खेतों में काम करने जा रहे किसान-मजदूरों ने दियारे में शव देखा, तो पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर रिविलगंज थाने की पुलिस वहां पहुंची, इसके पहले काफी संख्या में नागरिक जुट गये थे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेना चाहा, तो नागरिकों ने रोक दिया.
हत्या की घटना से आक्रोशित लोग पुलिस अधीक्षक को घटनास्थल पर बुलाने की मांग करने लगे. शव घटनास्थल पर ही पड़ा रहा. थानाध्यक्ष ने वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद भगवान बाजार थाना की पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने नागरिकों को काफी देर तक समझाने के बाद मामले को शांत कराया.
मृतक रिविलगंज थाना क्षेत्र के बैजू टोला मुहल्ले के स्व जीनंदन सिंह का पुत्र विनोद कुमार सिंह (35 वर्ष ) बताया जाता है. हत्या चाकू मार कर की गयी है. घटना अहले सुबह की है. हालांकि घटना की जानकारी दियारामें खेती करने गये किसानों-मजदूरों ने शव देखने के बाद पुलिस को घटना की सूचना दी.
आशंका है कि दियारा क्षेत्र में शराब बनाने तथा बेचने का धंधा चलता है और दियारा में बालू का अवैध खनन और अवैध ढुलाई का धंधा चलता है. आशंका है कि हत्या का कारण शराब या बालू से जुड़ा विवाद के कारण हो सकता है.
पुलिस इसकी जांच कर रही है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल इस घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है.
थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया िक युवक की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और इसकी जांच की जा रही है. हत्या के कारणों तथा हत्यारों का पता नहीं चला है. आशंका है कि आपसी विवाद के कारण हत्या की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement