छपरा(नगर) : प्रभात खबर में गत 29 जून को एकता भवन के रिमॉडलिंग कार्य में हो रही अनियमितता से संबंधित खबर के प्रकाशन के बाद प्रशासन एक्शन में आ गया है. गत तीन माह से ठप पड़ा रिमॉडलिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. विदित हो कि लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा शहर के इस एक मात्र रंगशाला का जीर्णोद्धार कार्य सितंबर 2015 से प्रारंभ होकर एक वर्ष में पूरा हो जाना था.
लेकिन विभागीय अनियमिता के कारण कार्यावधि पूर्ण होने के एक वर्ष बाद भी रिमॉडलिंग का कार्य पूरा नहीं हो सका. प्रभात खबर ने शहर की सांस्कृतिक गतिविधियों के इस प्रमुख केंद्र के रिमॉडलिंग में हो रही अनियमितता को प्रमुखता से प्रकाशित किया और इसे अधिकारियों के संज्ञान में भी लाया. जिसके बाद से एक सप्ताह के अंदर पुनः ठप पड़े कार्य को शुरू किये जाने की बात कही गयी. हालांकि गत एक सप्ताह से हो रही लगातार बारिश के कारण कार्य शुरू नही हो सका. बुधवार को बारिश के रुकते ही एकता भवन के रिमॉडलिंग का कार्य पुनः प्रारम्भ कर दिया गया है.