21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरौंजा भगवानपुर तटबंध पर बढ़ा दबाव, विभाग अलर्ट

छपरा (सदर) : सारण जिले में गंडक, गंगा, सरयू आदि के जल स्तर बढ़ने के साथ गंडक के सरौंजा भगवानपुर में बांध पर पानी का दबाव बढ़ने के मद्देनजर बाढ़ नियंत्रण विभाग की टीम जहां कैंप कर रही है, वहीं विभाग के कार्यपालक अभियंता व उनके अधीनस्थ तकनीकी पदाधिकारी व मजदूर लगातार स्थिति को नियंत्रण […]

छपरा (सदर) : सारण जिले में गंडक, गंगा, सरयू आदि के जल स्तर बढ़ने के साथ गंडक के सरौंजा भगवानपुर में बांध पर पानी का दबाव बढ़ने के मद्देनजर बाढ़ नियंत्रण विभाग की टीम जहां कैंप कर रही है, वहीं विभाग के कार्यपालक अभियंता व उनके अधीनस्थ तकनीकी पदाधिकारी व मजदूर लगातार स्थिति को नियंत्रण में रखने एवं बाढ़रोधी कार्य करने में लगे हैं.

उधर, संभावित बाढ़ के मद्देनजर डीएम हरिहर प्रसाद ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न पदाधिकारियों की बैठक करते हुए तैयारी की समीक्षा की. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम ने बताया कि दो लाख 60 हजार हाइलोजन टैबलेट, एक हजार सर्पदंश की वैक्सीन एवं पांच सौ एंटी रैबीज वैक्सीन के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति को प्रस्ताव भेजा गया है.

सभी 30 राहत शिविरों में बाढ़ की आशंका के मद्देनजर चिकित्सकों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. डीएम ने राज्य स्वास्थ्य समिति समन्वय स्थापित दबाव की उपलब्धता अविलंब सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं, जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 15 लाख रुपये की पशु दवा की खरीदारी की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने के साथ पशु चारे की पर्याप्त व्यवस्था यथाशीघ्र करें. बैठक में पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को डीएम ने निर्देश दिया

कि सड़कों की कुल लंबाई में गड्ढों की मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाये. नहर प्रमंडल को निर्देश दिया कि किसानों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए नहर के अंतिम छोर तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये. पीएचइडी को शिविरों में संभावित बाढ़ के मद्देनजर पेयजल, स्थायी शौचालय आदि की व्यवस्था का निर्देश दिया गया.

बैठक में सिविल सर्जन डॉ निर्मल कुमार झा, बाढ़ नियंत्रण के कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता समेत दर्जन भर पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें