समस्या . दर्जनों मार्गों पर नाले का गंदा पानी फैलने से राहगीरों का निकलना मुश्किल
Advertisement
गरमी से मिली राहत, तो जलजमाव बनी आफत
समस्या . दर्जनों मार्गों पर नाले का गंदा पानी फैलने से राहगीरों का निकलना मुश्किल छपरा (सदर) : रविवार से लगातार हो रही बारिश के कारण एक ओर जहां शहरवासियों को गरमी से राहत मिली है, तो दूसरी ओर शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था के कारण उनका सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. शहर […]
छपरा (सदर) : रविवार से लगातार हो रही बारिश के कारण एक ओर जहां शहरवासियों को गरमी से राहत मिली है, तो दूसरी ओर शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था के कारण उनका सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. शहर की दर्जन भर सड़कों यथा नगरपालिका चौक से जोगिनिया कोठी होते कचहरी स्टेशन जाने वाली सड़क,
मौना चौक से साहेबगंज चौक जाने वाली सड़क, मौना चौक से गांधी चौक जाने वाली सड़क, सरकारी बाजार से करीमचक होते कटहरी बाग जाने वाली सड़क, मौना निम से दलदली बाजार जाने वाली सड़क, मौना निम से मौना पंचायत भवन की ओर जाने वाली सड़क, सलेमपुर चौक से शिल्पी सिनेमा चौक जाने वाली सड़क, शिव महल की ओर जाने वाली सड़क, गुदरी बाजार, सब्जी मंडी, हॉस्पिटल चौक से एसडीएस कॉलेज जाने वाली सड़क, भगवान बाजार थाना रोड आदि विभिन्न सड़कों में नाले का गंदा जल सड़कों पर बिखर गया. जिससे इन मार्गों में पैदल चलना नागरिकों खासकर महिलाओं, बुजुर्गों एवं स्कूली बच्चों के लिए मुश्किल हो गया है.
विभिन्न कार्यालयों के परिसर में जलजमाव का नजारा : छपरा नगर पर्षद के मुख्य द्वार के भीतर, प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय परिसर, नगर थाना परिसर, सदर अस्पताल परिसर, समाहरणालय के एडीएम कार्यालय की पश्चिम सड़क, रजिस्ट्री कार्यालय के सामने की सड़क पर जलजमाव के अलावा जिला पंचायत कार्यालय, सहकारिता विभाग आदि आधा दर्जन कार्यालयों, स्थापना शाखा कार्यालयों में छत चूने के कारण कार्यालय के कर्मियों को अपने कार्य निबटाने में जहां परेशानी हुई वहीं सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से समाहरणालय, सिविल कोर्ट,
शिक्षा विभाग आदि विभिन्न कार्यालयों में अपने कार्यों को निबटाने आनेवाले लोगों की संख्या काफी कम रही.
हालांकि छपरा नगर पर्षद के लिए नामांकन की प्रक्रिया चलने के कारण भारी बारिश के बीच उम्मीदवारों एवं उनके समर्थकों की भीड़ एडीएम कार्यालय परिसर के आस-पास लगी रही. महिला व पुरुष बारिश के बीच में कीचड़ में ही खड़े होकर अपने पसंदिदा उम्मीदवारों के नामांकन की बारी का इंतजार करते रहे.
सरकारी व गैर सरकारी दफ्तरों व कोर्ट में आनेवाले लोगों की संख्या भी दिखी कमी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement