24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार जमादारों समेत 25 कर्मियों का तबादला

निर्णय. अंगरक्षकों का भी हुआ स्थानांतरण छपरा(सारण) : जिले के चार जमादार समेत 25 पुलिसकर्मियों का अंतरजिला स्थानांतरण कर दिया गया है. स्थानांतरित पुलिस कर्मियों को एसपी अनुसूइया रणसिंह साहू ने विरमित कर दिया है. स्थानांतरित किये गये पुलिस कर्मियों में मंत्री, विधायक, डीएम तथा प्रमंडलीय आयुक्त के अंगरक्षक भी शामिल हैं. एसपी ने बताया […]

निर्णय. अंगरक्षकों का भी हुआ स्थानांतरण

छपरा(सारण) : जिले के चार जमादार समेत 25 पुलिसकर्मियों का अंतरजिला स्थानांतरण कर दिया गया है. स्थानांतरित पुलिस कर्मियों को एसपी अनुसूइया रणसिंह साहू ने विरमित कर दिया है. स्थानांतरित किये गये पुलिस कर्मियों में मंत्री, विधायक, डीएम तथा प्रमंडलीय आयुक्त के अंगरक्षक भी शामिल हैं. एसपी ने बताया कि स्थानांतरित किये गये पुलिस पदाधिकारियों को संबंधित जिले में योगदान करने हेतु विरमित कर दिया गया है. जिसमें जिला अभियोजन कार्यालय के सहायक अवर निरीक्षक रामचंद्र राम, मढ़ौरा थाने के सहायक अवर निरीक्षक हरेंद्र कुमार, पुलिस केंद्र के सहायक अवसर निरीक्षक ब्रजभूषण सिंह, नगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक जर्नादन राय, सदर कोर्ट के हवलदार राजीव रंजन चौधरी,
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के हवलदार जयकांत मंडल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश के अंगरक्षक अनिल कुमार तिवारी, परिवहन मंत्री चंद्रीका राय के अंगरक्षक सुभाषचंद्र प्रसाद यादव, मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय के अंगरक्षक मुख्तार राम, प्रमंडलीय आयुक्त के अंगरक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक गोपनीय शाखा के घनश्याम कुमार सहित अन्य को तत्काल प्रभाव से जिला पुलिस केंद्र में योगदान करने तथा स्थानांतरित जिले के लिए प्रस्थान करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें