दाउदपुर (मांझी) : हिरोपंथी के साथ हाथ में कट्टा चमकना एक युवक को महंगा पड़ा. जब स्थानीय थाना पुलिस ने तकिया गांव से एक मनचले युवक को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के तकिया गांव में शुक्रवार की शाम बंद आंगनबाड़ी केंद्र पर एक युवक हाथ में कट्टा लेकर आते-जाते लोगों को धमका रहा था.
उसके व्यवहार को देख लोगों ने भय के कारण इसकी सूचना दाउदपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस क्षेत्र में शांति बहाल को लेकर चौकस हो गयी और अविलंब थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने एक टीम गठित कर दरोगा बिजेंद्र कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, देवेंद्र मिश्र, अमरनाथ चौबे आदि पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंच युवक को एक कट्टे साथ गिरफ्तार किया. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि युवक बलेसरा गांव निवासी राजेश्वर यादव का 17 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार हैॉ