छपरा(कोर्ट) : मृत बड़े भाई के प्रमाण पत्र व नाम को अपना बता नौकरी प्राप्त करने का एक मामला प्रकाश में आया है. उक्त मामला मांझी थाना क्षेत्र के झखड़ा गांव की है, जहां के एक छोटे भाई द्वारा इस तरह का फर्जीवाड़ा किये जाने को लेकर मृतक की पत्नी ने अपने देवर के विरुद्ध कोर्ट में मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज कराने वाली महिला स्व इंदल राम की विधवा सांवरियां कुंवर है. जिन्होंने अपने देवर रघुबंशी राम उसकी दो पत्नियां समेत अन्य को अभियुक्त बनायी है . महिला आरोप में कही है कि उसके पति बोकारो स्टील सिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में फिटर के पोस्ट के लिए 2007 में आवेदन किया था ,
लेकिन नियुक्ति पत्र आने के पहले ही उनकी मृत्यु उसी वर्ष हो गयी. कम्पनी जिसे उनकी मौत की जानकारी नहीं थी ने डाक द्वारा उनकी नियुक्ति पत्र को भेजा जो रघुबंशी को मिला और उसने षड्यंत्र रच किसी प्रकार बड़े भाई के सारे प्रमाण पत्रों को प्राप्त कर कम्पनी में पहुंचा और स्वयं को इंदल बताते हुए नौकरी ज्वाइन कर लिया.