छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेल खंड पर ट्रेनों में हो रही चेन पुलिंग की घटनाओं को रोकने के लिए आरपीएफ ने मंगलवार को इनई गांव तथा रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड सात में जनसंपर्क अभियान चलाया तथा ग्रामीणों के साथ बैठक की, जिसमें चेन पुलिंग के कारण रेलवे को होने वाली आर्थिक क्षति के बारे में जानकारी दी गयी.
सहायक उप निरीक्षक रामवृक्ष ने कहा कि रेलवे की संपत्ति आम जनता की संपत्ति है, जिसकी रक्षा करना सभी का दायित्व है. उन्होंने कहा कि चेन पुलिंग के कारण ट्रेनों को रोकने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है और जान-माल की क्षति हो सकती है. उन्होंने कहा कि समय पालन सुनिश्चित करने तथा संरक्षा नियमों के पालन करने में चेन पुलिंग सबसे बड़ी बाधा है.