गड़खा : नारायणपुर गांव में हुए तिहरे हत्याकांड के नामजद दो अभियुक्तों को पुलिस ने छापेमारी कर अमनौर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो मुख्य आरोपित अमनौर थाना के झखड़ा में छिपे हुए हैं. जिस पर गड़खा थानाध्यक्ष संतोष कुमार रजक ने भेल्दी और अमनौर पुलिस के सहयोग से झखड़ा गांव में छापेमारी किया.
जिसमें गड़खा के नारायणपुर गांव निवासी अनिल राय और झखड़ा गांव के सुरेश राय को दबोच लिया. जिसके पास से दो मोबाइल बरामद किया गया है. घटना के बाद से ये दोनों अभियुक्त मोबाइल से बात कर सिम और बैटरी निकाल लेते थे. फिर जब बातें करने की जरूरत पड़ती थी, तो मोबाइल चालू कर लेते थे. झखड़ा गांव निवासी गिरफ्तार सुरेश राय के पुत्र मनीष का भूमि विवाद में 2014 में हत्या हो चुकी है,
जो अनिल राय के भगीना लगता था. उसी समय से सुरेश राय और अनिल राय बदले की आग में जल रहे थे और बड़े घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. जिसमें ये दोनों अपने साथियों के सहयोग से 31 मई को बम और गोलीबारी कर तीन लोगों की हत्या करते हुए तीनों लोगों को बुरी तरह घायल कर फरार हो गये. पुलिस ने अभी तक चार नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि अभी भी पांच अभियुक्त फरार है.