21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोसड़ा में पांच स्तरीय सुरक्षा में होगा नगर पंचायत चुनाव

स्वच्छ व निष्पक्ष मतदान को अभ्यर्थियों व मतदान अभिकर्ताओं की बैठक एसडीओ ने दिये कई अहम निर्देश शहर में आम परिचालन पर रहेगी पाबंदी रोसड़ा : रविवार को होने वाले नगर पंचायत चुनाव के वोटिंग को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. एसडीएम कुंदन कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को अनुमंडलीय सभागार में […]

स्वच्छ व निष्पक्ष मतदान को अभ्यर्थियों व मतदान अभिकर्ताओं की बैठक

एसडीओ ने दिये कई अहम निर्देश
शहर में आम परिचालन पर रहेगी पाबंदी
रोसड़ा : रविवार को होने वाले नगर पंचायत चुनाव के वोटिंग को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. एसडीएम कुंदन कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को अनुमंडलीय सभागार में तमाम अभ्यर्थियों व मतदान अभिकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में एसडीएम ने अभ्यर्थियों व मतदान अभिकर्ताओं को मतदान से संबंधित कई अहम निर्देश दिये. एसडीएम ने कहा कि रविवार को सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक वोट डाले जायेंगे. मतदान से एक घंटा पहले 6:00 बजे सुबह में मॉक पोल करवा कर इवीएम की जांच कर लेना है.
मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि में अभ्यर्थियों एवं मतदान अभिकर्ताओं के जाने पर पाबंदी रहने की बात बतायें. 100 मीटर के दायरे में किसी भी तरह से आवाज, शोरगुल व प्रत्याशियों द्वारा प्रचार-प्रसार व वोटर को प्रभावित करने के किसी भी तरह के उपाय करने की मनाही रहेगी. मतदान केंद्रों की सुरक्षा व आस-पास की गतिविधि पर नजर रखने के लिए पुलिस पदाधिकारियों के अलावे सेक्टर व जोनल पदाधिकारी को तैनात किया गया है.
मतदान के दौरान किसी भी तरह के वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा. बैठक में डीएसपी अजीत कुमार, सीओ शशिभूषण प्रसाद सिंह, बीडीओ शिवांगी कुमारी, थानाध्यक्ष मुनीर आलम के अलावे निरंजन मंडल, शुभा झा, नीतू कुमारी, गोपाल महतो, विकास कुमार, उषा देवी, संजय सह, फरीद अली, रवीना खातून, देव नारायण महतो, रेणु कुमारी, श्याम बाबू पटवा, कैलाश महतो, राज कुमार साह, भगवान सह, राम कुमार महतो, शिवशंकर चौरसिया, दिलीप साहनी, देवानंद महतो, सुधीर कुमार, अरुण कुमार, लक्ष्मी पासवान, मनीष रजक, सुरेश प्रसाद पूर्वे, देव नारायण सहनी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें