36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवविवाहिता की हत्या

शाहपुर पटोरी : थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर छौड़ाही गांव में एक विवाहिता की ससुरालवालों ने पीटकर हत्या कर दी. इस बाबत थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में मृतका नीशू (19) के पिता शाहपुर उण्डी निवासी नागो […]

शाहपुर पटोरी : थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर छौड़ाही गांव में एक विवाहिता की ससुरालवालों ने पीटकर हत्या कर दी. इस बाबत थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में मृतका नीशू (19) के पिता शाहपुर उण्डी निवासी नागो राय के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में दहेज प्रताड़ना व पीट कर हत्या कर दिये जाने का आरोप लगाया है. इस मामले में ससुर समेत चार व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

शाहपुर उण्डी निवासी नागो राय अपनी पुत्री नीशू की शादी एक वर्ष पूर्व हिंदू रीति-रिवाज के साथ धूमधाम से सुल्तानपुर छौड़ाही निवासी उदय राय के पुत्र मुकेश राय से किया था. शादी के बाद से ही मुकेश व उसके परिवार वाले नीशू पर दहेज दिये जाने के बावजूद और दहेज व बाइक की मांग की जाने लगी और उसे प्रताड़ित किया जाने लगा.
नीशू के पिता ने उसके ससुरालवालों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. सोमवार की सुबह नीशू के ससुराल से किसी ने नीशू के पिता को उसकी हत्या कर शव गायब कर देने की जानकारी फोन पर दी. जब नागो राय सुल्तानपुर पहुंचे, तो उसका घर बंद पाया और काफी खोजबीन के बाद उसे जानकारी मिली कि उनकी पुत्री को मारने के बाद उसका शव गायब करने कहीं गया है. गांव के लोगों से मिली जानकारी के बाद नागो राय बुलगानीन घाट जाने लगे. जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी पुत्री का लाश बरामद कर लिया व फिर उसके ससुर व चार अन्य व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. नीशू के बदन व गले पर जख्म के निशान मिले.
ससुर समेत चार लोगों को पकड़ पुलिस को सौंपा
पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा सदर अस्पताल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें