35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेरेनाम ने कई कांडों में स्वीकारी संलिप्तता

यूपी के मेरठ से गिरफ्तार कर ले आयी पुलिस समस्तीपुर के अलावा बेगूसराय पुलिस को थी तेरेनाम की तलाश समस्तीपुर : उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर से गिरफ्तार शातिर अपराधी रामउचीत पासवान उर्फ तेरेनाम ने लूट समेत कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. जिले के हसनपुर थाने के सकरपुरा गांव के रहने वाले […]

यूपी के मेरठ से गिरफ्तार कर ले आयी पुलिस

समस्तीपुर के अलावा बेगूसराय पुलिस को थी तेरेनाम की तलाश
समस्तीपुर : उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर से गिरफ्तार शातिर अपराधी रामउचीत पासवान उर्फ तेरेनाम ने लूट समेत कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. जिले के हसनपुर थाने के सकरपुरा गांव के रहने वाले इस अपराधी की तलाश बेगूसराय पुलिस को भी थी. तेरेनाम वर्ष 2013 में 30 जनवरी को दलसिंहसराय उपकारा से फरार हो गया था. वह मेरठ शहर में अपनी पहचान छिपा कर रह रहा था. गत सप्ताह मेरठ एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार किया था.
उपरोक्त जानकारी देते हुए संवाददाता सम्मेलन में एसपी नवल किशोर सिंह ने बताया कि मेरठ एसटीएफ की सूचना पर इंस्पेक्टर चर्तुवेदी सुधीर कुमार के नेतृत्व में एक टीम को मेरठ भेजा गया था. जहां पुलिस उसे गिरफ्तार कर समस्तीपुर लायी. इस अपराधी पर समस्तीपुर के हसनपुर थाने के अलावा रोसड़ा, बेगूसराय के गढ़पुरा व खोदावंदपुर थाने में लूट आदि के कई मामले दर्ज हैं. तेरेनाम ने लूट के कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इसने अपने साथियों का भी नाम बताया है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिया है. एसपी ने बताया कि इस अपराधी पर स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाने के लिए कोर्ट से लिखा जायेगा.
तेरेनाम का अापराधिक इतिहास
दलसिंहसराय थाना कांड संख्या 24/13: जेल से भागने
हसनपुर थाना कांड संख्या 176/06 : चोरी का मामला
गढ़पुरा (बेगूसराय) थाना कांड संख्या 15/10 लूट का मामला
रोसड़ा थानाकांड संख्या 172/06: मारपीट कर छिनतई
गढ़पुरा (बेगूसराय) थानाकांड संख्या 49/11 : लूट का मामला
खोदावंदपुर(बेगूसराय)थानाकांड संख्या 29/10 हथियार के बल पर लूट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें