दलसिंहसराय : अनुमंडल के घटहो थाना क्षेत्र स्थित घटहो ककड़घट्टी पुल पर टोल टैक्स वसूली के दौरान बैरियर कर्मी व पंसस मो जसीमुद्दीन के साथ मारपीट की घटना रविवार को हुई़ घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने हंगामा करते हुए करीब एक घंटे के लिए पुल को जाम कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की़ सूचना पर पहुंचे घटहो थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने स्थिति को संभाला व अग्रेतर कार्रवाई में जुट गये. इसको लेकर पुलिस को दिये आवेदन में पंसस घटहो के बनघारा निवासी मो जसीमुद्दीन ने टोल टैक्स वसूल कर रहे शाहवाजपुर उजियारपुर के धर्मेंद्र कुंवर व मनिकपुर सरायरंजन के राजीव ठाकुर को आरोपित किया है़
कहा कि वे अपने वाहन से एक कार्यक्रम में शामिल होने ताजपुर के बघौनी जा रहे थ़े पुल के पास पहुंचते ही दोनों ने बैरियर की मांग की, तो दस रुपये निकाल कर दिये और रसीद मांगी, तो नहीं देते हुए अभद्र बातें बोलने लगा और गाड़ी से खींच कर डंडा से मारपीट करने लगा़ इसी दौरान उनके भाई मो शाहिद हुसैन व अब्दुल करीम गाड़ी से बाहर आये और विरोध करते हुए जब पूछा तो इनलोगों के साथ भी मारपीट की गयी़ आवेदन में गाड़ी में बैग में रखे 17,000 रुपये भी झपट लेने का आरोप लगाया गया है़
थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने कहा कि मामले को लेकर दिये गये आवेदन के आलोक में पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है़ इधर, प्रखंड प्रमुख कन्हैयालाल चौधरी व जदयू प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित पंसस से मामले की जानकारी ली.