मनमानी . प्लेटफॉर्म नं. एक पर पूछताछ केंद्र के सामने हुई घटना
Advertisement
ठंडा पानी मांगने पर यात्री को पीटा
मनमानी . प्लेटफॉर्म नं. एक पर पूछताछ केंद्र के सामने हुई घटना कुछ देर के लिए कर्मियों ने पानी की आपूर्ति भी की बंद जीआरपी व डिप्टी एसएस के हस्तक्षेप से शांत हुआ मामला समस्तीपुर : स्थानीय जंकशन पर शनिवार दोपहर ठंडा पानी मांगने पर आरओ स्टॉल के कर्मियों ने एक यात्री की पिटाई कर […]
कुछ देर के लिए कर्मियों ने पानी
की आपूर्ति भी की बंद
जीआरपी व डिप्टी एसएस के हस्तक्षेप से शांत हुआ मामला
समस्तीपुर : स्थानीय जंकशन पर शनिवार दोपहर ठंडा पानी मांगने पर आरओ स्टॉल के कर्मियों ने एक यात्री की पिटाई कर दी. यात्री किसी तरह जान बचाकर स्टेशन परिसर से भागा. इस दौरान स्टॉल कर्मी उस यात्री को खदेड़-खदेड़ कर पीट रहे थे. इस बीच घटना की सूचना पर जीआरपी व डिप्टी एसएस मौके पर पहुंचे और बीच बचाव कर मामला शांत कराया. कुछ देर के लिए आरओ वाटर स्टॉल के कर्मियों ने पानी की आपूर्ति भी बंद कर दी. लेकिन रेलवे कर्मियों के कहने पर उक्त लोगों ने पानी की आपूर्ति शुरू कर दी.
दोपहर करीब डेढ़ बजे रोसड़ा जाने के लिए एक यात्री स्टेशन पहुंचा था. वह पूछताछ केन्द्र के सामने स्थित आरओ वाट स्टॉल पर पानी लेने के लिए पहुंचा. यात्री ने पानी मांगा तो उसे सामान्य पानी दिया गया. यात्री ठंडा पानी देने को कह रहा था. लेकिन स्टॉल के कर्मियों का कहना था कि बिजली की कम आपूर्ति के कारण पानी ठंडा नहीं हो पाया है.
इसी बात पर कर्मी व उक्त यात्री में कहासुनी शुरू हो गई. लोगों ने बताया कि देखते-देखते विवाद बढ़ा और हाथापायी शुरू हो गई. फिर क्या था आरओ स्टॉल के अन्य कर्मी भी इसमे कूद पड़े. कर्मियों ने अकेला पड़े रेल यात्री को पीटना शुरू कर दिया. यात्री किसी तरह स्टेशन से बाहर भाग कर जान बचाई. बताया गया है कि उक्त यात्री शहर के बंगाली टोला रोड का रहने वाला है. वह दोपहर की ट्रेन से रोसड़ा जाने के लिए स्टेशन पहुंचा था. उधर, समाचार प्रेषण तक घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement