मोहनपुर : थाना क्षेत्र के बघड़ा गांव के 60 वर्षीय के हेत कुमार पासवान की मौत की खबर सुनते ही मातमी सन्नाटा पसर गया. अपने रिश्तेदार की शादी में वह पिछले रविवार को पटोरी गया हुआ था़ शादी के कार्यक्रम में शरीक होने के बाद उसने अपने परिजनों को सोमवार की तरके सुबह लौटने की बात बतायी थी़ लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था़ गोरगामा घाट पुल पर एक गाड़ी ने इस कदर चकमा दिया कि वह असंतुलित होकर पुल के नीचे गिर गया और जिंदगी और मौत की जंग लड़ने लगा.
आखिरकार मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान उसने आखिरी सांस ली़ हेत कुमार का शव ज्यों ही बघड़ा गावं पहुंचा पत्नी राम ज्योति देवी, बेटी और बहुएं शव से लिपट कर रोये जा रही थीं. इनके क्रंदन और चित्कार से उस समय मौजूद लोगों की आंखें नम हो रही थी़ं अपने परिवार का कमाऊ व्यक्ति होने के कारण सारी आशाएं हेत कुमार पर ही केंद्रित थी़ मौत की खबर सुनते मुखिया रणवीर राय के द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के अंतर्गत राशि प्रदान की गयी एवं सीओ से मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ देने की मांग की गयी है.