खुशखबरी. रेलमंत्री ने रिमोट से किया समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के दोहरीकरण का शिलान्यास
Advertisement
युद्धस्तर पर हो रहा रेलवे का विकास
खुशखबरी. रेलमंत्री ने रिमोट से किया समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के दोहरीकरण का शिलान्यास स्थानीय स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित सांसद रामचंद्र पासवान व कीर्ति आजाद ने लिया भाग विधायक भी थे मौज्ूद समस्तीपुर : रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने कहा कि बिहार में रेलवे का विकास युद्धस्तर पर हो रहा है. पिछले दो सालों के दौरान बिहार […]
स्थानीय स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित
सांसद रामचंद्र पासवान व कीर्ति आजाद ने लिया भाग
विधायक भी थे मौज्ूद
समस्तीपुर : रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने कहा कि बिहार में रेलवे का विकास युद्धस्तर पर हो रहा है. पिछले दो सालों के दौरान बिहार से 17 नई रेल गाड़ियों का परिचालन शुरू किया गया है. राज्य में 72 आरओबी का निर्माण कराया गया है. राज्य में करीब डेढ़ सौ किलोमीटर में नहीं नई रेल लाइन का विस्तार भी किया गया है.
रेल मंत्री सोमवार को रेल भवन से रिमोट द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये समस्तीपुर-दरभंगा, हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के दोहरीकरण कार्य का शिलान्यास कर रहे थे. उन्होंने समस्तीपुर रेल मंडल के सलौना स्टेशन को आदर्श स्टेशन बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इससे उक्त स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा. उन्होंने कहा कि समस्तीपुर-दरभंगा 38 किलाेमीटर के लिए 496 करोड़ जबकि हाजीपुर-बछवाड़ा 72 किलोमीटर की योजना के लिए 276 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय स्टेशन पर सांसद रामचंद्र पासवान, दरभंगा के सांसद कीर्ति आजाद, विधायक मो. अख्तरुल इस्लाम शाहीन, निवर्तमान डीआरएम सुधांशु शर्मा, नये डीआरएम आर के जैन, सीनियर डीसीएम बीरेंद्र कुमार, जेडयूआरसीसी सदस्य अमित कुमार मुन्ना, राकेश कुमार तिवारी,भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमरन सिंह, जदयू के बनारसी ठाकुर, शकुंतला वर्मा, उमाकांत राय आदि लोग उपस्थित थे.
समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड का दोहरीकरण ऐतिहासिक घड़ी : कीर्ति आजाद : कार्यक्रम के दौरान स्थानीय स्टेशन पर दरभंगा के सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड का दोहरीकरण का शिलान्यास एेतिहासिक घड़ी है. कई वर्षों से अथक प्रयास के बाद यह घड़ी आयी है. उन्होंने कहा कि दोहरीकरण के बाद इस खंड पर कम समय में लोग अपने-अपने गंतव्य तक पहुंच पायेंगे.
अभी 38 किलोमीटर की दूरी तय करने में घंटों का समय जाया होता है. कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री आजाद ने कहा कि कोसी नदी पर पुल का निर्माण हो गया है. रेलवे प्रशासन को चाहिए कि दरभंगा-निर्मली के रास्ते सहरसा के लिए ट्रेनों का परिचालन शुरू करें. उन्होंने लंबित कई फुट ओवर ब्रिज का निर्माण जल्द शुरू करने की मांग की.
समस्तीपुर से सप्तक्रांति एक्स. का हो परिचालन
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विधायक मो अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि समस्तीपुर रेलमंडल की सप्तक्रांति एक्सप्रेस का परिचालन मुजफ्फरपुर से किया जाता है. इस ट्रेन का परिचालन समस्तीपुर से हो तो यहां के यात्रियों को इससे लाभ मिलेगा. विधायक ने इसके अलावा शहर के भोला टॉकिज के पास प्रस्तावित ओवर ब्रिज के बारे में भी चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से पुल निर्माण में समस्या नहीं है. हाल ही में उन्होंने इस संबंध में रेलवे के जीएम से मुलाकात कर वस्तुस्थिति स्पष्ट की है. रेलवे को चाहिए कि डीपीआर बनाने में होने वाली परेशानी को जल्द दूर कर पुल का निर्माण कराया जाये.
फ्लाइ ओवरब्रिज का निर्माण जल्द शुरू हो : रामचंद्र
स्थानीय सांसद रामचंद्र पासवान ने कहा कि लंबी लड़ाई के बाद शहर के भोला टॉकिज पर रेलवे बोर्ड ने ओवर ब्रिज निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर रखी है. रेलवे प्रशासन को चाहिए कि राज्य सरकार से समन्वय कर जल्द ब्रिज का निर्माण करावें. इस गुमटी पर जाम के कारण कई लोगों की जान चिकित्सा सुविधा नहीं मिलने के कारण जा चुकी है. उन्होंने कहा कि पुल निर्माण में कोई परेशानी है, तो रेलवे अधिकारी संचिका मंत्रालय को भेजें. वहां से स्वीकृति दिलाना सांसदों का कार्य है. इसके अलावा भी रामचंद्र ने हसनपुर-सकरी आदि योजनाओं को जल्द पूरा करने का आह्वान किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement