कामयाबी. आइसक्रीम की आड़ में शराब कारोबार का खुलासा
Advertisement
29 बोतल विदेशी शराब जब्त
कामयाबी. आइसक्रीम की आड़ में शराब कारोबार का खुलासा होटल संचालक व आइसक्रीम कारोबारी को पुलिस ने दबोचा थानेश्वरस्थान मंदिर व पंजाबी कॉलोनी में पुलिस ने की छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को मिली कामयाबी समस्तीपुर : नगर पुलिस ने गुरुवार को आइसक्रीम व्यवसाय की आड़ में शराब के कारोबार का खुलासा किया […]
होटल संचालक व आइसक्रीम कारोबारी को पुलिस ने दबोचा
थानेश्वरस्थान मंदिर व पंजाबी कॉलोनी में पुलिस ने की छापेमारी
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को मिली कामयाबी
समस्तीपुर : नगर पुलिस ने गुरुवार को आइसक्रीम व्यवसाय की आड़ में शराब के कारोबार का खुलासा किया है. पुलिस ने कारोबार में संलिप्त होटल संचालक राज कुमार साह (मुफस्सिल दूधपुरा) व आइसक्रीम कारोबारी अरविंद कुमार (पंजाबी कॉलोनी) को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को उक्त सफलता गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई में मिली. पुलिस ने होटल व आइसक्रीम गोदाम से रॉयल स्टेज कंपनी की 29 बोतल विदेशी शराब जब्त की है. शराब विभिन्न आइस बॉक्स में रखा हुआ था. पुलिस ने आइस बाॅक्स भी जब्त किया है. बरामद शराब पर सेल फाॅर हरियाणा लिखा है. पुलिस का मानना है
कि दोनों कारोबारी लंबे समय से इस कारोबार में लिप्त थे. पुलिस ने दोनों कारोबारियों के पास से लगभग 14 हजार रुपये भी बरामद किया है. उनकी मोबाइल भी जब्त कर लिया है. सदर डीएसपी मो तनवीर ने नगर थाने पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कर्पूरी बस पड़ाव स्थित आर के होटल में ऑन डिमांड शराब की आपूर्ति की जाती है. सूचना के आधार पर नगर इंस्पेक्टर एचएन सिंह के नेतृत्व में दारोगा कुणाल कुमार, सेक्टर मोबाइल मो मिजान, रंजीत कुमार आदि ने उक्त होटल में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान आइसक्रीम के डब्बे से चार बोतल विदेशी शराब के साथ होटल संचालक राजकुमार को गिरफ्तार किया गया. राजकुमार ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसे शराब आइसक्रीम कारोबारी अरविंद उपलब्ध कराता है.
आइस बॉक्स में छिपा कर रखी थी शराब
डीएसपी ने बताया कि राजकुमार कर निशानदेही पर पुलिस की टीम ने शहर के पंजाबी कॉलोनी गली नंबर एक स्थित अरविंद कुमार के आइस गोदाम पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने गोदाम के डीप फ्रीजर से शराब की 25 बोतल बरामद की गयी. पुलिस ने इसके अलावा गोदाम से पांच शराब की खाली बोतल भी बरामद किया है. सदर डीएसपी ने बताया कि अरविंद आइसक्रीम के कारोबार की आड़ में शराब का कारोबार कर रहा था. वह ऑन डिमांड शराब की होम डिलिवरी दिया करता था. चर्चा है कि वह कुछ लड़कों के माध्यम से दिल्ली व पंजाब से शराब की खेप मंगाता था. वह गोदाम में शराब पिलाने का भी कारोबार करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement