समस्तीपुर : यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए वित्तीय वर्ष 2016-17 में समस्तीपुर रेलमंडल ने नया इतिहास रचा है. मीडिया प्रभारी सह सीनियर डीसीएम बीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 356 रेल कर्मियों को व्यक्तिगत व 28 रेलकर्मियों को ग्रुप अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा.
इसके लिए गुरुवार को रेल सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में मंडल के इंजीनियरिंग विभाग ने एक से बढ़ कर एक नया कार्य किया है. उन्होंने कहा कि समस्तीपुर जंकशन के प्लेटफाॅर्म नंबर 4, 5, 6 व सात का जीर्णोद्धार किया गया. इसके अलावा मुजफ्फरपुर-सगौली रेलखंड पर 27 किलोमीटर ट्रैक के स्लीपर को बदला गया. सीनियर डीसीएम ने बताया कि मुजफ्फरपुर-जुब्बासहनी, जुब्बासहनी-रून्नीसैदपुर खंड की गति सीमा क्रमश: 60 व 50 किलोमीटर से बढ़ाकर 70 किमी प्रतिघंटे की गयी.
इसी तरह समस्तीपुर-दरभंगा खंड पर लूप लाइन की गति सीमा 15 किलोमीटर से बढ़ा कर 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की गयी. मंडल के मेही, पीपरा, जीवधारा, कोपरिया, मझौलिया व कुमारबाग में नया प्लेटफाॅर्म बनाया गया है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी मंडल के विभिन्न जगहों पर वाटर टैंक व चापाकल, प्लेटफाॅर्म की सहत का उन्नयन, मधुबनी समेत कई स्थानों पर फुटओवर ब्रिज का निर्माण, पीपी सेल्टर का निर्माण आदि कार्य इंजीनियरिंग क्षेत्र में कराया गया है.