28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाय की चुस्की के साथ रूठने-मनाने का खेल शुरू

नगर निकाय चुनाव को लेकर चढ़ने लगा राजनीतिक पारा, रोस्टर ने बिगाड़े कई दिग्गजों का खेल समस्तीपुर : नगर निकाय का चुनाव की आहट के साथ चुनावी सरगर्मी परवान चढ़ने लगी है. कल तक वार्ड पार्षद के साथ रहने वाले भी इस बार चुनाव सामने से चुनौती देने की तैयारी में जुटे हैं. ऐसे में […]

नगर निकाय चुनाव को लेकर चढ़ने लगा राजनीतिक पारा, रोस्टर ने बिगाड़े कई दिग्गजों का खेल

समस्तीपुर : नगर निकाय का चुनाव की आहट के साथ चुनावी सरगर्मी परवान चढ़ने लगी है. कल तक वार्ड पार्षद के साथ रहने वाले भी इस बार चुनाव सामने से चुनौती देने की तैयारी में जुटे हैं. ऐसे में अब रूठने व मनाने का दौर चल पड़ा है. सोमवार की सुबह ताजपुर रोड में एक चाय दुकान पर नेताजी चाय की चुस्की के साथ अपने रूठे साथी को मना रहे थे. साथी मानने को तैयार ही नहीं दिखा. नेताजी ने कहा कि इस बार तुम साथ दे दो. जीत गये, तो मैं नहीं तुम ही पार्षद रहोगे. इतना सुनते ही नेताजी का दोस्त भड़क उठा. बोले, अगली बार भी चुनाव के समय तुमने यही बात कही थी. वहीं, एक नेताजी तो अपने सामने चुनाव लड़ने की तैयारी करने वाले संभावित उम्मीदवार के पास पहुंच गये. नेताजी ने कहा कि अगर, तुम चुनाव लड़े, तो हम भी हार जायेंगे और तुम भी. कोई तीसरा जीत गया,
तो क्या फायदा. तुम मेरा समर्थन कर दो, चुनाव जीत गये, तो हर काम तुम्हारी मर्जी का ही होगा. इस पर संभावित उम्मीदवार ने उल्टे नेताजी को सलाह दे दी. तुम पांच वर्ष पार्षद रहे. इस बार आप ही मेरा समर्थन कर दो. आप जैसा कहेंगे, वैसा ही होगा. वहीं, निकाय चुनाव में हमेशा मैडम का सारथी रहे नेताजी ने इस बार मैडम को उनके ही वार्ड में घेरने की पूरी तैयारी कर रखी है. नेताजी शाम दंड भेद सब कुछ अपना रहे हैं. एक वार्ड पार्षद ने कहा कि नामांकन की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आयेगी, रूठने मनाने का दौर और बढ़ेगी. इधर वार्ड आठ के एक पूर्व पार्षद एक बार फिर से पत्नी को चुनावी मैदान में उतारने और समर्थन जुटाने के लिए अहले सुबह से ही घर घर दस्तक दे रहे हैं. खास बात यह है कि यह नगर निकाय चुनाव नये आरक्षण रोस्टर के आधार पर कराया जायेगा. इस कारण नगर निकाय राजनीति के कई दिग्गज खिलाड़ियों के चुनाव लड़ने के मंसूबों पर पानी फिर गया है, वहीं कई नये खिलाड़ियों को चुनाव लड़ने का सुनहला अवसर मिल गया है.
प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर : नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन भी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगा है. खास बात यह भी है कि नगर निकाय चुनाव इवीएम के माध्यम से कराया जायेगा. नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी जोरों पर की जा रही हैं. नगर परिषद के चुनाव को लेकर सदर एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी, नगर परिषद, केडी प्रौज्जवल ने विभिन्न कोषांगों का भी गठन कर दिया है. नामांकन के लिए भी पदाधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. नगर निकाय चुनाव को लेकर नगर निकाय क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें