समस्तीपुर : मुफस्सिल थाने के बाघी गांव में बुधवार रात कतिपय लोगों ने कई चक्र गोलियां चलायीं. इससे गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक गोली व दो खोखा बरामद किया है. इस मामले में गांव के रामाश्रय राय ने थाने में आवेदन दिया है.
इसमें गांव के ही कई लोगों को आरोपित किया गया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि रामाश्रय राय का गांव के ही कुछ लोगों से जमीनी विवाद चल रहा है. वह जमीन पर मकान का निर्माण करा रहे हैं. रात इसी के विरोध में लोगों ने फायरिंग की. थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में जिन लोगों पर आरोप लगाया गया है, उसने आकर बताया कि रात रामाश्रय ने अपने लोगों के साथ विरोधियों को फंसाने के लिए फायरिंग की है. पुलिस दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है. जांच में मामला झूठा निकला तो आवेदन देने वालों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.