रंगदारी का मामला. मुजफ्फरपुर के युवक से लिखाया पत्र
Advertisement
रंगदारी को फोन भी कराया
रंगदारी का मामला. मुजफ्फरपुर के युवक से लिखाया पत्र समस्तीपुर : कपड़ा व्यवसायी मनोज कुमार गावड़ी से रंगदारी मांगने वाले अपराधी ने पुलिस को दिग्भ्रमित करने के लिए कई चाल चली, लेकिन एक गलती से उसका माजरा बिगड़ गया. अपराधियों ने चोरी के सिम अपने मोबाइल में लगा कर फोन कर डाला. रंगदारी मांगने के […]
समस्तीपुर : कपड़ा व्यवसायी मनोज कुमार गावड़ी से रंगदारी मांगने वाले अपराधी ने पुलिस को दिग्भ्रमित करने के लिए कई चाल चली, लेकिन एक गलती से उसका माजरा बिगड़ गया. अपराधियों ने चोरी के सिम अपने मोबाइल में लगा कर फोन कर डाला.
रंगदारी मांगने के लिए मूसापुर के राजा कुमार सोनी ने मुजफ्फरपुर के पूर्व परिचित युवक धीरज को कुछ पैसे का लालच देकर अंग्रेजी में पत्र लिखाया. मुजफ्फरपुर से उससे फोन भी कराया. पुलिस जांच में पाया गया कि राजा स्टेशन व आसपास के इलाकों में पलक झपकते ही मोबाइल चोरी कर लेता है. छोटी-मोटी चोरी से इसकी जरूरत पूरी नहीं हुई, तो इसने बड़ा दावं खेलना चाहा. पुलिस ने राजा के घर से दर्जनभर चोरी की विभिन्न कंपनियों के मोबाइल बरामद किया है.
मोबाइल चोरी की एफआइआर : इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि रंगदारी मामले की जांच के दौरान पाया गया कि जिस मोबाइल से मनोज कुमार गावड़ी को 28 मार्च को फोन किया गया था, वह मोबाइल मुफस्सिल थाने के जितवारपुर हकिमाबाद गांव के मो इरफान रजा का है. जो शहर के बाहादुरपुर स्थित सिनेमा हॉल के पास टेलर की दुकान चलाता है. उसकी दुकान में बिजली का कनेक्शन नहीं है. इस कारण वह पास के पंकज सैलून में अपने मोबाइल को चार्ज में लगा दिया था.
वहीं से उसक मोबाइल राजा ने चुरा लिया. पुलिस ने इस मामले में मो इरफान के बयान पर अलग से प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने चोरी गयी मोबाइल मूसापुर के राजा के पास से बरामद किया है. इस मोबाइल के साथ ही पुलिस ने दर्जनभर अन्य चोरी की भी मोबाइल बरामद किया है.
खानपुर : श्रीपुरगाहर के सिहुली निवासी शिवजी मंडल ने खानपुर थाने में आवेदन देकर अपने पुत्र की हत्या की नीयत से अपहरण करने की बात कही है. इसमें बथनाहा निवासी सुनंदेश्वर मंडल के पुत्र रामबाबू मंडल एवं स्व सिरेखन मंडल के पुत्र सुंदेश्वर मंडल को आरोपित किया है. कहा गया है कि बुधवार को करीब 10 बजे दिन पीड़ित के पुत्र हरेकृष्ण कुमार बाघोपुर बाजार कपड़ा खरीदने गया था. देर शाम तक घर वापस नहीं आया. खोजबीन के बाद भी पता चला.
शंका जतायी है कि उसके पुत्र को हत्या करने की नीयत से अपहरण कर लिया है. थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार विद्याकर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसआई रत्न दास को घटनास्थल पर भेजा. घटना स्थल पर पुलिस बाघोपुर पहुंचकर छानबीन की. छानबीन के दौरान मिली सूचना के आधार पर बथनाहा में छापेमारी कर रामबाबू मंडल के घर से अपहृत हरेकृष्ण कुमार को बरामद कर थाना लाया. अपहृत हरेकृष्ण कुमार ने बताया कि समान खरीदने के लिए 19 हजार रुपये, मोबाइल व सोने की चेन भी ले लेने की बात बतायी. पूछने पर शिवजी मंडल ने बताया कि मुंडन पर डीजे साउंड को लेकर गाली-गलौज हुआ था. इसमें लिखित आवेदन पर स्थानीय ग्राम कचहरी श्रीपुरगाहर में मामला चल रहा है. इसी की रंजिश के कारण यह घटना हुई थी. पुलिस पदाधिकारी ने अपहृत हरेकृष्ण को स्थानीय सरपंच व गणमान्य लोगों के समक्ष 35 हजार के बांड बनाकर उनके परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement