समस्तीपुर : समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के हायाघाट-रामभद्रपुर के बीच करेह नदी पर स्थित पुल नंबर 15 पर आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर हुक बोल्ट खोले से जाने की सूचना पर गुरुवार सुबह रेलवे महकमा में हड़कंप मच गया. सुबह नियमित पेट्रोलिंग के लिए जा रहे गैंग मैंन ने पुल के कई हुक बोल्ट व पीट […]
समस्तीपुर : समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के हायाघाट-रामभद्रपुर के बीच करेह नदी पर स्थित पुल नंबर 15 पर आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर हुक बोल्ट खोले से जाने की सूचना पर गुरुवार सुबह रेलवे महकमा में हड़कंप मच गया. सुबह नियमित पेट्रोलिंग के लिए जा रहे गैंग मैंन ने पुल के कई हुक बोल्ट व पीट बोल्ड खुला देख कर घटना की सूचना रेलवे कंट्रोल को दी. घटना की सूचना पर रेलवे अभियंताओं की टीम, जीआरपी थानाध्यक्ष विनोद राम व आरपीएफ मौके पर पहुंचे.
बाद में मामले की गंभीरता को देखते हुए रेल एसपी बीएन झा व आरपीएफ कमांडेंट विजय प्रकाश पंडित भी मौके पर पहुंच गये. इलाका नक्सल प्रभावित माना जाता है. इसलिए इस घटना को नक्सली कार्रवाई से इनकार नहीं किया जा सकता. हालांकि, रेल एसपी श्री झा ने कहा, घटना स्थल के निरीक्षण से नहीं लगता कि किसी ने हादसा कराने के उद्देश्य से ऐसा किया है. संभव है कि लोहा चोर ने ऐसा किया है. जिस जगह पर हुक बोल्ट खुला हुआ है, वहां पूर्व से कई नट खुले मिले हैं. इससे ट्रेन के परिचालन पर असर नहीं पड़ेगा. वैसे स्थानीय कल्याणपुर थाने को अलर्ट कर मामले की जांच करने को कहा गया है.
गैंगमैंन ने खुला देखा हुक बोल्ट
रेल एसपी बीएन झा ने बताया कि सुबह रेलवे ट्रैक पैट्रोलिंग के लिए निकले गैंगमैंन ने रेल पुल संख्या 15 पर कई हुक बोल्ट खुला देखा. एक स्थान पर आठ हुक बोल्ट के अलावा कई फीट बोल्ट खुले हुए थे. रेलवे पुल पर हुक बोल्ट खुला होना गंभीर मामला है. हालांकि, इससे दुर्घटना की आशंका नहीं के बराबर है. आज दिनभर खुले हुए हुक बोल्ट के बावजूद ट्रेनों का परिचालन किया गया है. उधर, डीआरएम सुधांशु शर्मा ने रेलवे अभियंता को हुक बोल्ट लगाने का निर्देश दिया है.
नक्सली कार्रवाई की आशंका
समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के करेह नदी के पुल नंबर 15 पर चेकिंग के दौरान मामले का खुलासा
घटना की सूचना पर पहुंचे रेल एसपी बीएन झा व आरपीएफ कमांडेंट
नक्सल प्रभावित इलाका के रूप में जाना जाता है क्षेत्र
2003 में नक्सलियों ने उड़ा दिया था रेलवे ट्रैक
2003 में नक्सलियों ने उड़ा दिया था रेलवे ट्रैक : जिस पुल नंबर 15 पर गुरुवार सुबह हुक बोल्ट खुला हुआ पाया गया है, उसी पुल के पास वर्ष 2003 में नक्सलियों ने डाइनामाइट लगा कर रेलवे ट्रैक उड़ा दिया था. इससे एक एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन भी बेपटरी हो गया था. बाद में इस क्षेत्र से कई नक्सली भी गिरफ्तार किये गये थे.