समस्तीपुर : या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरुपेण संस्थिता, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तैय नमो नम :’ के जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया है. चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को नवरात्र के प्रथम दिन मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव के साथ पूजा-अर्चना आरंभ की. शक्ति की अधिष्ठात्री मां दुर्गा की पूजा को लेकर सुबह में जगह-जगह कलश शोभायात्रा भी निकाली गयी. पवित्र जलाशयों से जल भरकर कन्याओं के द्वारा पूजा स्थल पर लाया गया.
जहां वैदिक मंत्रोच्चर के साथ पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना आरंभ हुई. शहर से सटे दूधपुरा चैती दुर्गा पूजा समिति के द्वारा भी दुर्गा मंदिर में कलश स्थापित कर मां की पूजा-अर्चना प्रारंभ की गयी. इसको लेकर सुबह में कलश शोभा यात्रा निकाली गयी, जो शहर के विभिन्न स्थानों से होकर गुजरते हुए मंदिर परिसर पहुंची. पूजा कमेटी के संयोजक संजय कुमार बबलू के नेतृत्व में निकाली गयी इस शोभा यात्रा में रणवीर ठाकुर, विजय कुमार गुप्ता, नवीन कुमार सिंह, रविरंजन शर्मा, नीरज कुमार, गोलू तिवारी, कुंदन कुमार, अजय गुप्ता आदि शामिल थे. बाद में पंडित रामाकांत ओझा, विपिन, मायाकांत, राम पुकार, विरजू आदि शामिल हैं. पुजारी हरिशंकर ठाकुर भी इसमें सक्रिय योगदान दे रहे हैं. शहर के काली पीठ में भी नवरात्र के अवसर पर कलश स्थापित कर पूजा-अर्चना आरंभ की गयी. मन्नीपुर देवी मंदिर में भी मां के जयकारे गुंजने लगे हैं. पहले दिन काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर मां का दर्शन एवं पूजन किया.
हसनपुर. प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में कलश स्थापना के साथ ही पूजा अर्चना से महौल भक्तिमय बना हुआ है. प्रखंड के पटसा, विरपुर, मेदौ चौक, देवरा आदि गांवों में पूजा-अर्चना की जा रही है. कई गांवों में कलश यात्रा निकाली गयी.
सरायरंजन. प्रखंड के उदापट्टी स्थित ब्रह्मस्थान में बुधवार की दोपहर कलश स्थापना के साथ चैती दुर्गा पूजा भक्तिभाव के साथ शुरू हुई. स्थानीय तालाब से पवित्र जल कलश लेकर श्रद्धालुओं ने गांव के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पूजा पंडाल में जाकर कलश स्थापना की. मुख्य यजमान दिनकर झा ने बताया कि नौ दिनों तक चलनेवाले इस अनुष्ठान के दौरान लोकनृत्य एवं रासलीला का भी आयोजन किया गया है. अनुष्ठान को सफल बनाने में पुरोहित अनिरूद्ध मिश्र, राधाकांत झा, गणेश झा, विश्वनाथ झा, विभूति झा, हरिश्चंद्र झा, योगेंद्र झा, सुनील झा, जीवछ झा, निरंजन चौधरी आदि सक्रिय सहयोग दे रहे हैं.
वारिसनगर. रोहुआ खानपुर माई स्थान मंदिर से एक हजार एक कन्याओं ने गांव स्थित तालाब से कलश में जलभर कर विभिन्न गांवों से गुजरते हुए वापस मंदिर परिसर में कलश को स्थापित किया. वहीं आचार्य श्री श्री गोपाल मिश्र, शिवनंदन शास्त्री, मुरारी शास्त्री ने मंदिर के मुख्य यजमान गोपाल प्रसाद ठाकुर, सरोज कुमार, निक्की ठाकुर व सुमित कुमार द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन कराया. पूजा समिति के अध्यक्ष प्रमोद शंकर शरण ठाकुर, कोषाध्यक्ष विजय कुमार ठाकुर, सदस्य संजीव कुमार चौधरी उर्फ बबलू जी, कपिल कुमार ठाकुर, प्रभात कुमार ठाकुर, पंकज कुमार ठाकुर, नंदन ठाकुर, राजकुमार साह, अर्जुन ठाकुर मदन खुराना, नवीन कुमार
पासवान सहित दर्जनों ग्रामीण सहयोग में तत्पर दिखे.