दलसिंहसराय : एनएच 28 के डैनी चौक के समीप सोमवार को ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार वृद्ध की मौत हो गयी़ उसकी पहचान दलसिंहसराय घाट नवादा निवासी रामजीवन महतो 65 वर्ष के रूप में की गयी़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर भेज दिया़ कथित वाहन चालक अपना वाहन छोड़ […]
दलसिंहसराय : एनएच 28 के डैनी चौक के समीप सोमवार को ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार वृद्ध की मौत हो गयी़ उसकी पहचान दलसिंहसराय घाट नवादा निवासी रामजीवन महतो 65 वर्ष के रूप में की गयी़
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर भेज दिया़ कथित वाहन चालक अपना वाहन छोड़ कर घटनास्थल से भागने में सफल बताया जाता है़ प्रत्यक्षदर्शियों का बताना है कि स्कूटी सवार रामजीवन महतो समस्तीपुर की ओर से दलसिंहसराय आ रहे थ़े तभी घटनास्थल के पास पहुंचते ही विपरीत दिशा में सामने की ओर से आ रही ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया़
इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी़ मृतक का पैतृक घर मंसूरचक थाने के गोविंदपुर गांव बताया गया है़ मृतक के भांजे गोविंदपुर निवासी शंकर महतो ने मामले को लेकर दिये पुलिस बयान में उक्त ट्रक जेएच 02 एम 6021 के चालक को आरोपित किया है़ पुलिस मामले को लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है़
वारिसनगर : वारिसनगर-सतमलपुर मुख्य सड़क पर चंदौली पुल के पास सड़क दुर्घटना में बिजली मिस्त्री घायल हो गया. उसे स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहीं डाॅक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल भेज दिया. घटनास्थल से प्राप्त सूचना के अनुसार गोही गांव निवासी भुवेश ठाकुर मन्नीपुर से पूजा कर लौट रहे थे. उसे अज्ञात बाइक सवार ने ठोकर मार दी, जिससे वह घायल हो गया. बाइक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया.