सोमवती अमावस्या पर मंदिरों में उमड़ी महिलाओं की भीड़
Advertisement
अखंड सुहाग के लिए सुहागिनों ने रखा व्रत
सोमवती अमावस्या पर मंदिरों में उमड़ी महिलाओं की भीड़ पीपल वृक्ष की पूजा कर मांगीं दुआएं समस्तीपुर : अखंड सुहाग की मनोकामना लिए सोमवार को महिलाओं ने सोमवती अमावस्या का व्रत रखा. इस अवसर पर थानेश्वर स्थान मंदिर, काली मंदिर सहित अन्य मंदिरों में महिलाओं ने पीपल वृक्ष की पूजा अर्चना की. कच्चे सूत से […]
पीपल वृक्ष की पूजा कर मांगीं दुआएं
समस्तीपुर : अखंड सुहाग की मनोकामना लिए सोमवार को महिलाओं ने सोमवती अमावस्या का व्रत रखा. इस अवसर पर थानेश्वर स्थान मंदिर, काली मंदिर सहित अन्य मंदिरों में महिलाओं ने पीपल वृक्ष की पूजा अर्चना की. कच्चे सूत से परिक्रमा कर अखंड सुहाग की मनोकामना भगवान से की. कई घरों में महिलाओं ने व्रत व उपवास रख भगवान की पूजा की. सुबह से ही भक्तों का थानेश्वर स्थान में जुटना शुरू हो गया, जो कि दिनभर जारी रहा. थानेश्वर स्थान के मुख्य पंडा संजय पंडा ने बताया सोमवार व अमावस्या का एक साथ संयोग होने पर सोमवती अमावस्या होता है. यह वर्ष में एक या दो बार लगता है.
इस दिन व्रत उपवास रखने से सहस्त्र गोदान का फल मिलता है. वहीं किसी जगह यह भी मान्यता है कि इस दिन नदियों में स्नान करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है. हिंदू मान्यताओं में पीपल पर सभी देवी-देवताओं का निवास होता है. सिर्फ पीपल वृक्ष की परिक्रमा करने से भी सभी देवता की परिक्रमा पूरी हो जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement