पुलिस ने जब्त की नवजात की लाश
Advertisement
अस्पताल में हंगामा आक्रोश . गलत दवा देने से नवजात की मौत
पुलिस ने जब्त की नवजात की लाश डॉक्टर पर एफआइआर दर्ज कराने को थाने में दिया आवेदन मुफस्सिल पुलिस कर रही जांच समस्तीपुर : मुफस्सिल थाने के मोहनपुर रोड स्थिति एक निजी नर्सिंगहोम में मृत बच्चा जन्म लेने के बाद प्रसूता के परिजनों ने सोमवार रात नर्सिंग होम में हंगामा किया. प्रसूता के परिजनों का […]
डॉक्टर पर एफआइआर दर्ज कराने को थाने में दिया आवेदन
मुफस्सिल पुलिस कर रही जांच
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाने के मोहनपुर रोड स्थिति एक निजी नर्सिंगहोम में मृत बच्चा जन्म लेने के बाद प्रसूता के परिजनों ने सोमवार रात नर्सिंग होम में हंगामा किया. प्रसूता के परिजनों का आरोप है कि प्रसूता को गलत दवा चलाये जाने के कारण बच्चे की मौत हुई है. आक्रोशित परिजन चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात की लाश जब्त कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है.
सरायरंजन थाने के हरसिंगपुर निवासी राजीव कुमार सिंह ने इस मामले में मुफस्सिल थाने में आवेदन दिया है. हालांकि, समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी. घटना के संबंध में बताया गया है कि राजीव की पत्नी खुशबू को स्तन के जख्म का उपचार के लिए फरवरी माह में उक्त नर्सिंग होम में भरती कराया गया था. उसका ऑपरेशन भी उक्त नर्सिंग होम में किया गया. दो दिन पूर्व खुशबू के गर्भ में पल रहा बच्चे में हलचल नहीं देख घर के लोगों ने उसे उक्त नर्सिंग होम में भरती कराया. परिजनों ने कहा कि डॉक्टर ने बताया कि बच्चा पेट में मरा हुआ है. परिजनों का आरोप है कि खुशबू को डॉक्टर द्वारा गलत दवा दिया गया. इस कारण उसके पेट में पल रहे बच्चे की मौत हुई है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा हो पायेगा. प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement