21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल की भावना से खेलें एथलेटिक्स. खेल में कला का समावेश जरूरी : डॉ विनय

तीन दिवसीय वार्षिक इंटर काॅलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता की शुरुआत पूसा : डाॅ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय मैदान में तीन दिवसीय वार्षिक इंटर काॅलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता की शुरुआत की गयी. स्वागत भाषण गेम्स स्पोर्ट्स प्रभारी डाॅ विनय कुमार शर्मा ने किया. प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि अधिष्ठाता कृषि डाॅ एसके वार्ष्णेय ने […]

तीन दिवसीय वार्षिक इंटर काॅलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता की शुरुआत

पूसा : डाॅ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय मैदान में तीन दिवसीय वार्षिक इंटर काॅलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता की शुरुआत की गयी. स्वागत भाषण गेम्स स्पोर्ट्स प्रभारी डाॅ विनय कुमार शर्मा ने किया. प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि अधिष्ठाता कृषि डाॅ एसके वार्ष्णेय ने मशाल जलाकर किया. मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि खिलाड़ी को कोई भी खेल खेल की भावना से ही खेलना हितकर होता है.
खिलाड़ी को खेल के मैदान में पूर्ण अनुशासन का परिचय देने की जरूरत है. इससे जज या रेफरी खेल का सही न्याय कर सके. प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के बेसिक साइंस विभाग, अभियंत्रण महाविद्यालय, गृह विज्ञान महाविद्यालय, एमबीए सहित तिरहुत कृषि महाविद्यालय ढोली से छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं. वहीं मुजफ्फरपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन से आये हुए रेफरी में सईद नेसार अहमद कादरी के अलावा दिलमोहन झा, चंदन कुमार, ज्योति कुमारी, सीमा कुमारी व सुप्रिया कुमारी ने अपना-अपना दायित्व निर्वहन करते हुए खेल की शुरुआत की. खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र का संचालन इ पंकज कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन डाॅ राजेश कुमार ने किया. मौके पर अधिष्ठाता डाॅ मीरा सिंह, डाॅ आरएस वर्मा, डीआर डाॅ जेपी उपाध्याय, पुस्तकालय प्रभारी डाॅ एमएन झा, इ मनोरंजन कुमार, डाॅ अरुण कुमार पासवान, डाॅ महेश कुमार ठाकुर, सुरक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद सिंह, एसएन कश्यप, सहित मुख्य सूचना पदाधिकारी सह वैज्ञानिक डाॅ दिव्यांशु शेखर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें