समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन के कारखाना की ओर सड़क के चौड़ीकरण का लाभ भले यात्रियों को नहीं मिल रहा हो लेकिन ऑटो चालकों की चांदी कट रही है. बजावते ऑटो चालकों ने कारखाना गेट के पास ऑटो स्टैंड ही खोल दिया है. जिससे यात्रियों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि इस रास्ते रोज रेलवे के डीआरएम समेत वरीय अधिकारियों का आना जाना होता है.
Advertisement
स्टेशन पर चलता अवैध ऑटो स्टैंड
समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन के कारखाना की ओर सड़क के चौड़ीकरण का लाभ भले यात्रियों को नहीं मिल रहा हो लेकिन ऑटो चालकों की चांदी कट रही है. बजावते ऑटो चालकों ने कारखाना गेट के पास ऑटो स्टैंड ही खोल दिया है. जिससे यात्रियों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. […]
चर्चा है कि ऑटो वाले स्टेशन के अधिकारी समेत वर्दी वालों को खुश करते हैं. फलस्वरूप शान से ऑटो लगाये रखते हैं. जानकारी के अनुसार पूर्व में कारखाना की ओर की सड़क सकरी थी. जिससे हमेशा जाम की समस्या बनी रहती थी. हाल ही में डीआरएम सुधांशु शर्मा के प्रयास के कारण कारखाना से मुख्य सड़क तक सड़कों का चौड़ीकरण किया गया है. ताकि ट्रेन से उतर कर जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामाना नहीं करना पड़े. सूत्रो ने बताया कि अभी सड़क निर्माण का
पूरा कार्य हो भी नहीं पाया था कि कारखाना गेट के सामने ऑटो वालों ने अवैध स्टैंड बना दिया. ऑटो चालक ताजपुर,पूसा, मुसरीघरारी चिल्लाकर चिल्लाकर ग्राहकों को बुलाते भी है. इस बावत पूछे जाने पर मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित ने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं है मामले की जांच कर कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement