शाहपुर पटोरी : अधिवक्ता की हत्या से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने मंगलवार को अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के समीप पटोरी-समस्तीपुर पथ को जामकर प्रदर्शन किया. इससे दो घंटे तक पटोरी बाजार की यातायात व्यवस्था चरमरा गयी व गाड़ियों की लंबी कतार सड़क के दोनों ओर लग गयीं. इस दौरान छात्र-छात्राओं को अपने विद्यालय पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के वकीलों ने जिले में गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ यह प्रदर्शन किया.
बता दें कि पिछले दिनों समस्तीपुर के वकील विजय कुमार पोद्दार की हत्या अपराधियों ने की थी. प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं की मुख्य मांग थी कि अधिवक्ता विजय पोद्दार की हत्या करने वालों की गिरफ्तारी की जाये. हत्याओं को कठोर सजा दी जाये. अधिवक्ताओं की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की जाये. जिले के एसपी का तबादला किया जाय आदि शामिल हैं. प्रदर्शन करने वालों में अधिवक्ता अनिल कुमार शर्मा, वंशमणि राय, केसरी नाथ शर्मा, अगम कुमार, महावीर ठाकुर, जीतेंद्र कुमार, मनोज राणा, अमित कुमार, संजय कुमार पांडेय, ओमप्रकाश चौधरी, रामकुमार पांडेय, कुमार पशुपति, कृष्ण कुमार सिंह, रामाकांत महतो के नाम प्रमुख है.