35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजना के क्रियान्वयन को लेकर पार्षदों में जुबानी जंग

समस्तीपुर : मूलचंद रोड में नगर परिषद द्वारा निर्माण कराये जा रहे सड़क सह नाला को लेकर विवाद सोमवार को इस कदर बढ़ा की नप कार्यालय में आरोप प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा था. हालांकि, कुछेक कर्मचारियों एवं पार्षद के सहयोग से जुबानी जंग पर अंकुश लगाया जा सका. वार्ड […]

समस्तीपुर : मूलचंद रोड में नगर परिषद द्वारा निर्माण कराये जा रहे सड़क सह नाला को लेकर विवाद सोमवार को इस कदर बढ़ा की नप कार्यालय में आरोप प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा था. हालांकि, कुछेक कर्मचारियों एवं पार्षद के सहयोग से जुबानी जंग पर अंकुश लगाया जा सका. वार्ड पार्षद टेक नारायण महतो, राजीव रंजन सिंह सहित आधा दर्जन उपस्थित पार्षदों का कहना था कि वार्ड 21 में तनेजा जी के घर से लेकर इक्को ड्राइको तक सड़क सह नाला निर्माण होना था. इस निर्माण पर दस लाख 50 हजार रुपये खर्च होने थे. दो पार्षदों के रिश्तेदारों ने इस निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया में भाग लिया. 15 फीसदी लो रेट पर दोनों संवेदक के द्वारा समान रूप से भरा गया. पार्षदों की मानें तो नियमानुसार फिर से टेंडर या आवंटन लॉटरी के माध्यम से होना चाहिए. लेकिन नव निर्वाचित मुख्य पार्षद के इशारे पर नप प्रशासन ने नियमों को ताख पर रख अब विभागीय प्रक्रिया के तहत निर्माण प्रक्रिया पूरी करने में जुटी है. आक्रोशित पार्षदों की मानें तो वार्ड 4,6,7,14,15 सहित कई वार्डों में वर्षों से निविदा के बाद भी कार्य लंबित हैं,

लेकिन इन कार्यों को पूरा करने की दिशा में नप के द्वारा विभागीय कार्यादेश जारी नहीं किया गया है. जो पक्षपात का द्योतक है. वहीं मुख्य पार्षद अपने चहेते पार्षदों के वार्ड संख्या 21,19 व 25 में विभाग के द्वारा कार्य को पूरा करने में जुटे हैं. जानकारों की मानें तो स्थायी समिति से अनुमोदित होने व बोर्ड से पास होने को बाद ही नप प्रशासन विभाग द्वारा निर्माण कार्य को पूरा करने का आदेश दे सकती है. इधर, पार्षद मनोज जायसवाल ने बताया कि अभी जो पार्षद मुख्य पार्षद पर आरोप मढ रहे हैं वे खुद पूर्व में योजना समिति में रह चुके हैं. उस वक्त अनियमितता उन्हें नहीं दिखाई दे रही थी. आज विकास से जुड़े कार्यों में बाधा डालने का प्रयास कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें