समस्तीपुर : जिले के पैक्सों में डेढ़ माह बाद भी धान खरीद शुरू नहीं की जा सकी है. अंकेक्षण रिपोर्ट व सीसी राशि के पेच में फंसकर धान खरीद पूरी तरह ठप पड़ी है. इसका खामियाजा किसान भुगत रहे हैं. सहकारिता बैंक ने सीसी राशि जारी करने के लिए पैक्सों की अंतिम अंकेक्षण रिपोर्ट मांगी है. मगर, अभी तक 80 पैक्सों को छोड़कर किसी का भी अंकेक्षण विभाग ने अंतिम अंकेक्षण प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराया है. इसके कारण बैंक ने सीसी मद में पैक्सों को मिलने वाली राशि रोक रखी है.
सोमवार को सहकारिता विभाग ने अंकेक्षण विभाग को पत्र जारी करते हुए अविलंब अंकेक्षण प्रतिवेदन जमा करने वाले सभी पैक्सों का अंतिम रिपोर्ट जमा करने को कहा है. इससे उनकी राशि जारी करने का रास्ता साफ हो सके. अब अंकेक्षण विभाग के उपर निर्भर है कि वह कब तक सभी पैक्सों का अंतिम प्रतिवेदन उपलब्ध कराता है. रिपोर्ट जारी करने में जितनी देरी होगी. बैंक इन्हें सीसी राशि जारी करने में उतनी ही देरी करेगा. वहीं बैंक ने भी अपनी शाखाओं को साफ तौर पर निर्देशित करते हुए कहा है कि अंतिम रिपोर्ट की सत्यापित प्रति लेने के बाद ही पैक्स व बैंक में इकरारनामा करें. पैक्सों को सीसी राशि नहीं मिल पा रही है वो किसानों से धान खरीद नहीं कर रहे हैं. ऐसे में किसान मजबूर होकर अपने धान को खुले बाजार में ही कम दामों में बेचने को विवश हैं