समस्तीपुर : जिले के सरायरंजन थाने के वरूणा रसलपुर गांव में रविवार को दारू के नशे में एक बेटा ने पिता को पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया. घटना के बाद शराबी पुत्र फरार हो गया. घटना के बाद ग्रामीणों ने पिता को सदर अस्पताल में भरती कराया है. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि वरूणा रसलपुर के महेश्वर राय शनिवार को शराब बंदी के पक्ष में आयोजित मानव शृंखला में शामिल होने गये थे.
इससे नाराज उसके शराबी पुत्र ने रविवार को उन्हें पीट पीटकर लहूलुहान कर दिया. हल्ला होने पर आसपास के लोग जुटे तब महेश्वर राय का शराबी पुत्र फरार हो गया. लोगों ने बताया कि महेश्वर रविवार को शराब बंदी के पक्ष में आयोजित मानव शृंखला में शामिल होने गये थे. इससे उसका शराबी पुत्र नाराज था. लोगों ने बताया कि सुबह उनका पुत्र नशे की हालत में आया और यह कहते हुए पिटाई शुरू कर दी कि मानव शृंखला में क्यों गये थे. पुलिस उनका बयान नहीं ले पायी है.