27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पशुपालकों ने दिया धरना

पशुपालक किसान सेवा संघ ने रखी सात सूत्री मांग मोहिउद्दीननगर : प्रखंड कार्यालय पर बुधवार को पशुपालक किसान सेवा संघ के तत्वावधान में सात सूत्री मांगों को लेकर पशुपालकों ने एक दिनी धरना दिया़ मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता मुन्ना यादव ने की़ सभा में विचार रखते हुए जिला अध्यक्ष महेंद्र प्रधान ने कहा […]

पशुपालक किसान सेवा संघ ने रखी सात सूत्री मांग

मोहिउद्दीननगर : प्रखंड कार्यालय पर बुधवार को पशुपालक किसान सेवा संघ के तत्वावधान में सात सूत्री मांगों को लेकर पशुपालकों ने एक दिनी धरना दिया़ मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता मुन्ना यादव ने की़ सभा में विचार रखते हुए जिला अध्यक्ष महेंद्र प्रधान ने कहा कि बगैर सांगठनिक मजबूती के पशुपालकों का कल्याण संभव नहीं है़ राज्य अध्यक्ष बैद्यनाथ चौधरी ने कहा कि आजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बावजूद किसी भी सांसद या विधायक ने किसानो के हित में दूध के लाभकारी मूल्य को लेकर सदन में आवाज नहीं उठायी है़ प्रमुख जवाहर राय ने सभा को संबोधित करते हुए किसान व पशुपालक के आर्थिक दयनीय स्थिति पर विस्तार से अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकारी तौर पर इनकी उपेक्षा अब तक की जा रही है़
पशुपालकों के सात सूत्री मांगो में पशु आहार,चोकर एवं पशुपालन के उपयोग में आने वाली दवाएं अनुदानित दर पर उपलब्ध हो,कृषि कार्य को मनरेगा से जोड़ा जाय,दुध की गुणवत्ता का मानक एसएनएफ का नया सिरे से समीक्षा कर मूल्य का निर्धारण किया जाय, मो नगर प्रखंड फसल क्षति अनुदान का भुगतान जल्द हो,रबी फसलों व डीजल अनुदान का ससमय भुगतान किया जाये. प्रो भूपेंद्र यादव के संचालन में आयोजित सभा को हम जिलाध्यक्ष रामाश्रय ठाकुर,पूर्व प्रमुख त्रिलोकी राय,पूर्व उप प्रमुख प्रमोद राम,हरिओम प्रसाद, रजत कुमार षर्मा,मुखिया मो निजाम,राम दयाल सिंह,राम प्रसाद राय,राम सूरत राय,अविनाश कुमार झा एवं रामविवेक चौधरी ने संबोधित किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें