35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव शृंखला निर्माण को ले िनकाली बाइक रैली

कार्यक्रम. डीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने लिया हिस्सा, कई प्रखंडों में निकाली गयी जागरुकता रैली समस्तीपुर : मद्य निषेध अभियान के पक्ष में मानव शृंखला निर्माण के लिये वातावरण निर्माण को लेकर डीएम प्रणव कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को मोरटसाइकिल रैली निकाली गयी. स्थानीय पटेल मैदान से शुरू होकर मुसरीघरारी, ताजपुर, बंगरा, हॉस्पीटल […]

कार्यक्रम. डीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने लिया हिस्सा, कई प्रखंडों में निकाली गयी जागरुकता रैली

समस्तीपुर : मद्य निषेध अभियान के पक्ष में मानव शृंखला निर्माण के लिये वातावरण निर्माण को लेकर डीएम प्रणव कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को मोरटसाइकिल रैली निकाली गयी.
स्थानीय पटेल मैदान से शुरू होकर मुसरीघरारी, ताजपुर, बंगरा, हॉस्पीटल चौक, कर्पूरीग्राम होते हुए पुन: पटेल मैदान में पहुंचकर समाप्त हुआ. आयोजन को सफल बनाने के लिये पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती की गयी थी. मानव शृंखला के फ्लैक्स से सुसज्जित चार पहिया वाहनों पर नुक्कड़ नाटक की टीम थी, जिसके द्वारा जागरूकता गीत गाये जा रहे थे. दोपहिया वाहनों पर मानव शृंखला का बैनर लगा था. इसमें शामिल लोग उत्साहित थे.
मानव श्रंृखला के प्रति एकजुटता एवं प्रतिबद्घता व्यक्त की. रैली में पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह, अपर समाहर्त्ता संजय कुमार उपाध्याय, उप विकास आयुक्त अफजालुर रहमान, अनुमंडल पदाधिकारी सदर कुमार देवेन्द्र प्रौज्जवल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे.
मोहनपुर : 21 जनवरी को निर्माण होने वाली मानव शृंखला को लेकर विशुनपुर बेड़ी पंचायत के प्राथमिक शिक्षा प्रदाता विद्यालयों के छात्रों ने मुखिया रेखा देवी के नेतृत्व में मंगलवार को रैली निकाली़ रैली में मध्य विद्यालय, बेड़ी 2, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बेड़ी 1, प्राथमिक विद्यालय, विशनुपर बेड़ी, प्राथमिक कन्या विद्यालय, मटिऔर तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मटिऔर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया़ मौके पर प्रेरक अमरेश सिंह, पिन्टू सिंह, एचएम कुमारी मीना रानी, रिन्दू कुमारी, शम्भू ठाकुर, कुन्दन कुमार सिंह, कुमारी संगीता, सहायक शिक्षक अनुज कुमार सिंह, गुडि़या कुमारी, नीतिश कुमार, तपेश्वर सिन्हा, शिव कुमार राय, पिंकी कुमारी, मीरा कुमारी, टोला सेवक ओमप्रकाश राम, विनोद बैठा, सरपंच रामाधार सिंह, जीविका दीदी सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे़
मोहिउद्दीननगर : अनुग्रह नगर बलुआही में मंगलवार को मानव शृंखला को लेकर एक निजी काॅलेज के परिसर में मानव शृंखला को लेकर स्थानीय विधायक एज्या यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. संचालन पूर्व प्रमुख त्रिलोकी राय ने किया़ बैठक में विधायक ने सीएम नीतीश कुमार के राज्य में शराबबंदी कानून को लागू करने के निर्णय को मील का पत्थर बताया़ मौके पर राजद प्रदेश महासचिव अशोक राय, जिला कांग्रेस महासचिव रामदयाल सिंह, प्रखंड जदयू अध्यक्ष अमित कुमार सिंह गुल्लू, शिराज अंसारी, प्रभात कुमार राय, विनोद राय, जामुन राय, दिनेश राय, जगरनाथ राय उर्फ झम्मन राय, अमरनाथ राय सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे़
हसनपुर : ई किसान भवन मंे मानव शृंखला की सफलता के लिये एकदिवसीय कार्यशाला हुई. अध्यक्षता बीडीओ प्रेम कुमार यादव ने की.इसमें प्रतिनियुक्त शिक्षक,सेक्टर पदाधिकरी व जोनल पदाधिकरी ने भाग लिया.प्रखंड को 52 सेक्टर व नौ जोन बांटा गया है. मौके पर मायाशंकर सिंह,रामाधार भारती, श्याम सुंदर महतो,अनिल मिश्र, जयप्रकाश सिंह, मो.जा़फर, समन्वयक राजिकशोर, प्रवीण कुमार, संतोष कर्ण, रवींद्र झा,रणधीर कुमार,पप्पू कुमार, विजय सिंह,दिलीप राय, मो. इलियास, रामाधार यादव, शिवजी मिश्रा, उपेंद्र राम, अशोक मुखिया, सुशांत यादव, राजाराम मोची, संजय कुमार,गीता यादव, पवन कुमार, अवनीश कुमार राय, कामेश्वर पासवान,कुमार दीपक, केशरी शरण,अमित कुमार,संतोष कुमार, कन्हैया पासवान,प्रणव कुमार, राजीव सिंह, नीलकमल राय, सरोजचंद्र प्रियदर्शी, स्वतंत्र कुमार सिंह,अजित राय, विजय शंकर राय,सुधीर राय,सोना दास, परमानन्द मंडल, हरेराम राय, राकेश कुमार, इंदुभूषण सिंह,अवधेश कुमार मौजूद थे.
मोरवा: बंगरा में विधायक विद्यासागर सिंह निषाद,डीएम प्रणव कुमार,
एसपी नवल किशोर सिंह, डीडीसी अफजालूर रहमान, एसडीओ देवेन्द्र प्रांजज्वाल जब बाइक पर सवार होकर मानव शृंखला का मॉकड्रील किया. मोरवा पीएचसी में डॉ. आदर्श कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्यकर्मियों की बैठक हुई इसमें मानव शृंखला को ले विचार विमर्श किया गया. मौके पर चौधरी सहनी, गिलमान अहमद,मो.तवरेज आलम, हाजी मुराद, अब नसर, मो सबु, वैद्यनाथ शर्मा, बिन्दा साह, राजेश राय, संजीत राय, राजनारायण सिंह, चंद्रशेखर आजाद,ईश्वरचंद्र सिंह, ज्ञान भास्कर, बिनय कुमार, कृष्ण कन्हैया मिश्र, प्रेम कुमार, तनवीर आलम, संजीत रजक,रवीन्द्र कुमार, अवधेश शर्मा, प्रशांत कुमार आदि लोग मौजूद थे.
सरायरंजन : पीएचसी में बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ डा़ अभिजीत चौधरी ने की. मानव शृंखला को विचार विमर्श किया. मौके पर स्वास्थ्य मैनेजर आनंद गौतम, स्वास्थ्य प्रशिक्षक शैलेन्द्र कुमार सहित आदि लोग उपस्थित थे. वहीं दूसरी तरफ उत्क्रमित मध्य विद्यालय लाटवसेपुर के प्रांगण में मुखिया रंजीत महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई.मौके पर सरपंच चितरंजन प्रसाद शर्मा, प्रद्यानाध्यापक अनंत कुमार राय, संतोष पटेल, दिनेश सिंह, संतोष राम सहित आदि उपस्थित थे.
शिवाजीनगर : बल्लीपुर गलगल चौक से मानव शृंखला के जारूकता अभियान को लेकर बाईक रैली निकाली गयी. इसमें शिक्षा विभाग, प्रखंड कार्यालय,अंचल कार्यालय, बाल विकास, सहित शिक्षकों ने इसमें हिस्सा लिया. गलगल चौक होते हुये डुमरा चौक,बरियाही घाट सरहिला, बन्दा, सदौत, गुलाब गाछी तक बाईक रैंली निकाली गयी. बीडीओ बिडू कुमार राम,बीएओ गुरू चरण चौधरी, बीईओ राम प्रवेश सिंह, शिक्षक बालमकुन्द सिंह, मृत्युजंय कुमार, अनिल कुमार, लेखापाल, वैद्यनाथ मिश्रा, कार्यपालक सहायक सुदर्शन कुमार राय, मनीष कुमार, कृष्ण कुमार साह आदि शामिल थे.
उजियारपुर : जदयूू कार्यालय उजियारपुर में मंगलवार को कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कृष्णदेव राय ने की. मौके पर प्रमोद कुमार,डां संत कुमार सिंह,वरु ण साह, जगदीश प्रसाद सिंह,कैलाश राय, प्रवीण कुमार,धनिक लाल सिंह,अरविन्द कुमार सिंह,रंधीर कुमार राय,अरविन्द कुमार राय सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
सिंघिया : मानव शृंखला की तैयारी को लेकर प्रखंड मुख्यालय से लेकर दरभंगा जिला के देकुली धाम चौक तक मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. इसका नेतृत्व बीडीओ जय किशन ने किया. मौके पर बीइओ बैजू झा, राकेश कुमार सिंह, बाबला ठाकुर,अरु ण साफी,मनोज साफी,अरु ण शेखर कुंवर, राम स्वारथ साहु, राजीव सिंह, इंद्रमणि कुमार, संजीव कुमार सिंह, राजेश कुमार आदि मौजूद थे.
मोहिउद्दीननगर : रालोसपा प्रखंड इकाई की बैठक प्रखंडाधीन शिवना गांव में मंगलवार को आयोजित की गयी़ अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार पप्पू ने की़ संचालन प्रेम चन्द्र महतो ने किया़ मौके पर प्रो़ सुनील कुमार सिंह, डा़ प्रवीण कुमार सिंह, शिवनाथ सिंह, मनोज कुमार सिंह, शम्भू राय, बासो सिंह, सुबोध कुमार राय, महादेव राय, सुबोध सिंह, राजीव कुमार सिंह, मोनी सिंह, राजेन्द्र मेहता, रामउद्गार सिंह, मनोज सिंहा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे़
दलसिंहसराय : मानव शृंखला को लेकर बाइक रैली निकाली़ एसडीओ मनोज कुमार, डीएसपी संतोष कुमार, बीडीओ डा़ शोभा अग्रवाल, सीओ अजय कुमार, प्रमुख कन्हैयालाल चौधरी व प्रखंड जदयू अध्यक्ष अजीत कुमार ने संयुक्त रूप रेली को झंडी दिखा कर रवाना किया़ रैली मधैपुर, केवटा, सरदारगंज चौक, गुदरी रोड, महावीर चौक, मालागोदाम रोड, थाना रोड, भगवानपुर चकसेखू, डैनी चौक, बसढ़िया होते हुये आजाद चौक तक पहुंच कर लोगों को मद्यनिषेध के प्रति जागरूक किया़ रैली में थानाध्यक्ष पुनि नरेश पासवान, उपप्रमुख सुरज कुमार पासवान, प्रखंड के पंसस, मुखिया समेत शुभेन्द्र चौधरी, संतोष सिन्हा आदि सैकड़ों बाइक सवार लोग शामिल थे़ इधर मानव शृंखला की सफलता को लेकर स्कूली बच्चों ने भी प्रभातफेरी, साइकिल रैली निकाली़ विद्यापतिनगर : हरपुर बोचहा के मुखिया प्रेम शंकर सिंह ने मद्य निषेध को लेकर आयोजित मानव शृंखला को लेकर मॉक ड्रील किया़ बीडीओ नजीब अनवर,सीओ रमेश प्रसाद,एसएचओ मुकेश कुमार,डीपीआरओ निरंजन कुमार सिंह,बीएओ विजय कुमार सिंह ने महिलाओं के जुनून की सराहना की़
बिथान: मानव शृंखला के द्वितीय चरण की तैयारी को लेकर बीडीओ आर राज की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर सीओ अमृत बंधु, बीइओ रामनरेश सिंह, पीटीए कैसर नियाज, बीएओ इन्द्रकुमार झा, बीसीओ मंटु रजक आदि मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर पीएसपी प्लस टू उच्च विद्यालय में एचएम रामबालक महतो के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने मानव शृंखला को लेकर पूर्वाभ्यास किया.
विभूतिपुर : सेंट जेवियर्स पब्लिक सकूल बम्बैया के द्वारा साईिकल रैली निदेशक विजय कुमार चौधरी एवं प्राचार्य दीपक कुमार चौधरी के नेतृत्व में निकाली गयी. रैली विद्यालय परिसर से बम्बैया महिषी,जग्रनाथपुर,कल्याणपुर चौक से गुजर कर दाहु चौक होते हुए विद्यालय परिसर पहुंची. इसमें 500 से अधिक छात्र छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओंं ने भाग लिया. इधर,मध्य विद्यालय सिंघियाघाट से मोटर साईिकल रैली निकाली गयी.इसे विधायक रामबालक सिंंह ने हरी झंडी दिखाया. बीडीओ देवेन्द्र कुमार,बीइओ मनोज कुमार मिश्र,बीएओ शिवजी पासवान,जीपीएस चन्द्रभूषण,जीविका प्रबंधक जीवछ कुमार एवं सीआरसी लालबाबू शुकला,बीआरसी रामसुरेश प्रसाद सहित सभी संकुल समन्यव्यक सहित अन्य शामिल थे. दूसरी ओर साक्षरता मिशन कीओर से प्रखंड परिसर में केआरपी नीरज कुमार सिंह, प्रखंड समन्यव्यक स्वाती सरोज के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक किया गया.
रोसड़ा : रैली स्थानीय कर्पूरी स्टेडियम से बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के सैकड़ों शिक्षकों ने मोटरसाईिकल लेकर रैली निकाली़ इस रैली को अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया़ इस रैली में शिक्षकों के साथ-साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवांगी कुमारी ने भी परिवहन नियमों का पालन करते हुए स्कूटी से आगे-आगे चल रही थी ़रैली प्रखंड क्षेत्र के टेकूनामठ तक गयी़ इसके अलावे सन साईन स्कूल ढ़रहा के बच्चों ने भी मानव शृंखला बनाया़ पी़एच़सी के कर्मी एवं आशा कार्यकर्ताओं ने भी मानव शृंखला बनाकर समर्थन किया. मौके पर रणवीर कुमार राय, कुमार रजनीष, रामनंदन सिंह, मदन पासवान, कुमार षिवम, मणिकांत गिरि, महामाया चौधरी, मनोज कुमार, अरूण भगत,आलोक कुमार, समषीर अहमद, प्रदीप कुमार,रामपुनित यादव, संतोश झा,रमन झा, रेणुका रानी, मनोज साह,राजू कुमार आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें