समस्तीपुर : काशीपुर मोहल्ला में सोमवार रात एक छात्र का मोबाइल छीन कर भाग रहे युवक को लोगों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी. लोगों ने बाद में उक्त युवक को नगर पुलिस के हवाले कर दिया. युवक की पहचान पंजाबी कॉलोनी के आर्यन कुमार के रूप में की गयी है. इस मामले में बिथान थाने के सिहमा गांव निवासी राजा कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
राजा समस्तीपुर में रहकर पढ़ाई करता है. रात वह गुरुकुल जाने वाले रास्ते से हो कर जा रहा था कि उक्त युवक ने उसका मोबाइल जबरन ले लिया और कहीं -कहीं फोन करने लगा. मोबाइल मांगने पर उसने राजा के साथ मारपीट शुरू कर दी. राजा द्वारा हो हल्ला करने पर आसपास के लोग जमा हुये, तो आर्यन भागने लगा. लोगों ने खदेड़ कर आर्यन को पकड़ लिया. घटना की सूचना पर टाइगर मोबाइल मिजान खान, विंदेश्वर यादव आदि पहुंच कर उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस ने आर्यन के पास से राजा को मोबाइल भी बरामद कर लिया है.