समस्तीपुर : जिला परिषद नियोजन इकाई के तहत आनेवाले उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विषयवार रिक्त पदों पर शिक्षकों के नियोजन के लिये प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सोमवार को हुई काउंसेलिंग के बाद अब नियोजन इकाई ने अंतिम मेधा सूची बनाने की दिशा में पहल शुरू कर दी गयी है. शिक्षक पशुपति कुमार कर्ण, मनोरंजन कुमार, कुमार लोकाशीष, सतीश कुमार यादव, मो शाहबुद्दीन, पवन शंकर,अरुण कुमार,संजय कुमार के नेतृत्व में अंतिम मेधा सूची बनायी जा रही है. फिलवक्त अभ्यर्थियों से ली गयी फाइलों को क्रमबद्ध किया जा रहा है. जिप नियोजन समिति की विशेष बैठक 18 जनवरी को होगी.
अंतिम मेधा सूची को अनुमोदित होने के बाद जिला वेबसाइट पर प्रकाशित किया जायेगा. इसके बाद अंतिम मेधा सूची के आधार पर 25 जनवरी को नियोजन पत्र आरएसबी इंटर विद्यालय परिसर में दिया जायेगा. शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश के वजह से संगीत विषय के आवेदकों को काफी मायूसी है. संगीत विषय में उम्र सीमा में छूट का लाभ नहीं देने एवं सत्र की क्रमबद्धता में अंतर के कारण काफी संख्या में आवेदक मेधा सूची से बाहर हो जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है. 182 आवेदन संगीत में प्राप्त हुए हैं. वहीं 2015-16 में जिले के 56 माध्यमिक विद्यालयों को अपग्रेड किया गया था. पांच विषयों में शिक्षकों का नियोजन भी होना था.विभाग से निर्देश नहीं मिलने के कारण इन अपग्रेड माध्यमिक विद्यालयों में नियोजन नहीं किया जा सकेगा.