35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाई-भाभी ने मिल करवा दी हत्या

अपराध. प्राथमिकी में विधायक के भाई को बताया गया साजिशकर्ता चिमनी व्यवसायी हत्याकांड में दर्ज हुई नामजद एफआइआर चिमनी विवाद बना हत्या का कारण घटना के विरोध में माकपा ने किया बाजार बंद का एलान समस्तीपुर : विभूतिपुर के विधायक रामबालक सिंह के भाई लाल बाबू सिंह ने साजिश रच चिमनी व्यवसायी ब्रजकिशोर ब्रजेश की […]

अपराध. प्राथमिकी में विधायक के भाई को बताया गया साजिशकर्ता

चिमनी व्यवसायी हत्याकांड में दर्ज हुई नामजद एफआइआर
चिमनी विवाद बना हत्या का कारण
घटना के विरोध में माकपा ने किया बाजार बंद का एलान
समस्तीपुर : विभूतिपुर के विधायक रामबालक सिंह के भाई लाल बाबू सिंह ने साजिश रच चिमनी व्यवसायी ब्रजकिशोर ब्रजेश की हत्या उसके ही अपने मझले भाई से करा दी. चिमनी को लेकर ब्रजेश की अदावत लाल बाबू के साथ वर्षों से चल रही थी. लाल बाबू सरकारी स्कूल में शिक्षक भी हैं. हाल ही में कोर्ट का फैसला आने के बाद ब्रजेश उक्त बंद चिमनी को शुरू कराने के लिए प्रयास कर रहा था. मंगलवार को भी वह चिमनी पर उसी सिलसिले में गया था. जहां उसकी हत्या कर दी गयी.
हत्याकांड में दर्ज एफआइआर में विधायक के भाई के अलावा मृतक के मझले भाई कमल किशोर कमल व उनकी पत्नी किरण देवी के अलावे आधा दर्जन अज्ञात हथियारबंद लोगों को आरोपित किया गया है. पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह ने बताया कि हत्या के मूल में चिमनी का व्यवसाय है. मृतक के भाई ने प्राथमिकी में भी इसकी चर्चा की है. पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. उधर, मृतक चिमनी व्यवसायी का बुधवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनके पिता दशरथ महतो ने उसे मुखाअग्नि दी. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
चिमनी की जमीन खरीदने पर शुरू हुआ था विधायक के भाई से विवाद : घर के लोगों का कहना है कि कुछ वर्ष पूर्व जिस किसान से विधायक के भाई जमीन लीज पर लेकर चिमनी चलाते थे. उक्त किसान से ब्रजेश ने जमीन खरीद ली थी. चिमनी की जमीन खरीदने के बाद से ही विधायक के भाई व ब्रजेश के बीच विवाद बढ़ गया था. मामला कोर्ट तक पहुंच गया. कोर्ट ने कुछ दिन पूर्व ब्रजेश के पक्ष में फैसला सुनाया. इस विवाद में ब्रजेश के मझले भाई कमल किशोर कमल विधायक के भाई के पक्ष में आमने-सामने हो गये थे. कोर्ट का फैसला आने के बाद ब्रजेश इधर-उधर से पैसे की व्यवस्था कर कई वर्षों से बंद चिमनी को खुलवाने के प्रयास में लगे थे.
मंगलवार को वह चिमनी के बूम को ठीक कराने के लिए गये थे. उधर, चर्चा यह भी है कि जिस किसान से ब्रजेश ने जमीन खरीदी थी, उस किसान को कुछ दिन पूर्व रंगदारी के लिए अपराधियों ने धमकी दी थी. इस पर ब्रजेश ने धमकी देने वालों को जमकर डांट पिलायी थी.
आपसी बंटवारे के कारण भी भाइयों के बीच हो गये थे तख्त रिश्ते : गांव के लोगों का कहना है कि घर और जमीन के बंटवारे को लेकर भी ब्रजेश व माकपा नेता श्याम किशोर कमल की कमल किशोर कमल के बीच अलग ध्रुव बन गये थे. श्याम किशोर का कहना है कि घर की जमीन उनके हिस्से में पड़ी थी. घर का मूल्य वह खाते के माध्यम से कमल किशोर के खाते में जमा करा दी लेकिन वह घर खाली नहीं कर रहे थे. इसमें विधायक के भाई कमल किशोर की ओर से पंचायतों में आने लगे थे. जान पर खतरा को देख दोनों भाइयों ने जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों को पत्र लिख कर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी थी.
घटना के विरोध में आज बंद रहेगा सिंघिया बाजार
चिमनी व्यवसायी के अंतिम संस्कार के बाद बुधवार को माकपा जिला कमेटी की आपातकालीन बैठक सलखन्नी गांव में माकपा जिला मंत्री रामदयाल भारती की अध्यक्षता में हुई. बैठक में घटना की निंदा करते हुए घटना के विरोध में पांच जनवरी को सिंघियाघाट बाजार बंद का एलान किया है. इसके अलावा छह जनवरी को पूरे जिले में दो घंटे का चक्का जाम आंदोलन करने की भी घोषणा की गयी है. बैठक में पूर्व भाकपा विधायक रामदेव वर्मा के अलावा सीटू के राज्य सचिव अरुण कुमार मिश्रा, राज्य सचिव मंडल सदस्य अजय कु मार, सत्यनारायण सिंह, रामाश्रय महतो, गंगाधर झा, रामदेव राय आदि लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें